अपर कलेक्टर ने रोको टोको कोरोना भगाओं अभियान के तहत् लोगों को दी मास्क लगाने की सलाह!
अपर कलेक्टर ने रोको टोको कोरोना भगाओं अभियान के तहत् लोगों को दी मास्क लगाने की सलाह!
डिजिटल डेस्क | दतिया कोरोना संक्रमण को रोकने एवं लोगों को कोरोना से बचाव हेतु लोगों को मास्क लगाये जाने हेतु जिले में कलेक्टर श्री संजय कुमार की अगुवाई में रोको टोको कोरोना भगाओं अभियान शुरू हो गया है।
अपर कलेक्टर श्री एके चॉदिल ने एसडीएम दतिया श्री अशोक सिंह चौहान, एसडीओपी श्री सुमित अग्रवाल के साथ मंगलवार को नगर का भ्रमण कर पीताम्बरा पीठ के सामने, राजगढ़ चौराहा पर लोगों को मास्क लगाने सोशनल डिस्टेसिंग का पालन करने तथा हाथों को सैनेटाईज करने और साबुन से हाथ धोने की सलाह दी।
अपर कलेक्टर श्री चॉदिल ने बिना मास्क के वाहन चालक एवं आम राहगीरों को समझाईश देकर कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु मास्क लगाने की सलाह दी। और कहा कि घर से बाहर निकलने से पहले मास्क अवश्य लगाये ऐसा न करने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धनंजय मिश्रा आदि उपस्थित थे।