3 आरोपी जेल भेजे गए, पूर्व सीईओ रडार पर

कामठी कैन्टोनमेंट बोर्ड पद भर्ती रिश्वत मामला 3 आरोपी जेल भेजे गए, पूर्व सीईओ रडार पर

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-25 06:29 GMT
3 आरोपी जेल भेजे गए, पूर्व सीईओ रडार पर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कामठी कैन्टोनमेंट बोर्ड पद भर्ती रिश्वत के मामले मंे तीन आरोपियों को सोमवार को विशेष अदालत में पेश किया गया। तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया। कामठी कैन्टोनमेंड बोर्ड का पूर्व सीईआे सीबीआई की रडार पर आ गया है। सीबीआई ने दो लाख की रिश्वत लेने के आरोप में कामठी कैन्टोनमेंट बोर्ड के सफाई कर्मी के दीप सकतेल, नर्सरी शिक्षक शीतल रामटेके व माली पद के लिए चयनित चंद्रशेखर चिंधलोरे को गिरफ्तार किया था। तीनों का 24 अप्रैल तक पीसीआर लिया गया था। तीनों को सोमवार को विशेष कोर्ट में पेश किया गया। तीनों को न्यायिक हिरासत के हत जेल भेज दिया गया। 

सख्ती से हो रही पूछताछ
इधर सीबीआई मामले की अहम कड़ी माने जाने वाले कामठी कैन्टोनमेंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष चंद्रशेखर लांजेवार से सख्ती से पूछताछ कर रही है। पैसे के बदले नौकरी का यह खले लंबे समय से चल रहा था आैर इसके तार दिल्ली तक जुड़े होने की खबर है। दिल्ली में सत्तारुढ़ सांसद के बंगले में रहने वाले पूर्व सीईआे के कमरे से अहम दस्तावेज मिलने के बाद से सीबीआई ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। सीबीआई पूर्व सीईआे से पूछताछ करने की तैयारी में है। इस अधिकारी को हिरासत में लेने के पूर्व रक्षा विभाग से अनुमति ली जाएगी। पूछताछ में पूर्व उपाध्यक्ष लांजेवार से कुछ अहम सुराग सीबीआई को मिलने की खबर है। पैसे लेकर नौकरी देने के इस गोरखधंदे में आैर भी लोग लिप्त हैं। पैसे का बंटवारा एक से ज्यादा लोगों में होता था। सीबीआई उन सभी को सलाखों के पीछे डालने की तैयारी में है, जिन्होंने रिश्वत के पैसे से मौज की। 25 अप्रैल को पूर्व उपााध्यक्ष चंद्रशेखर लांजेवार की हिरासत खत्म होने जा रही है। सीबीआई इस मामले से जुड़े नए तथ्य कोर्ट के सामने रख सकती है। सीबीआई के डीआईजी एम. एस. खान के मार्गदर्शन में जांच जारी है। 
 

Tags:    

Similar News