बॉलीवुड: जगन्नाथ मंदिर पहुंचें उत्कर्ष शर्मा, भक्ति में डूबे दिखे ‘गदर’ स्टार
सुपरहिट फिल्म ‘गदर’ के अभिनेता और फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा जल्द ही 'वनवास' में दिखेंगे। फिल्म के सफल होने की कामना करते हुए वो पुरी पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लिया।
मुंबई, 19 नवंबर (आईएएनएस)। सुपरहिट फिल्म ‘गदर’ के अभिनेता और फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा जल्द ही 'वनवास' में दिखेंगे। फिल्म के सफल होने की कामना करते हुए वो पुरी पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लिया।
अभिनेता उत्कर्ष शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट शेयर किए, जिसमें वह हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं। स्टोरी सेक्शन में उन्होंने ओडिशा की ओर उड़ान भरने की खुशी जाहिर की है तो दूसरे में सूर्य की किरणों से नहाए बीच को दिखाया है।
तीसरी क्लिप में ‘तारा सिंह’ के बेटे ट्रेडिशनल वियर में दिख रहे हैं। इसके बाद वह मंदिर के पास हाथ जोड़े कैमरे की ओर देखते नजर आ रहे हैं। अभिनेता के साथ उनकी मां और बहन भी दिखीं।
उत्कर्ष शर्मा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर ‘गदर: एक प्रेम कथा’ से बाल कलाकार के रूप में की थी। फिल्म में उन्होंने सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे का किरदार निभाया था। इसके बाद वह ‘जीनियस’ में नजर आए। जीनियस का निर्देशन भी उनके पिता अनिल शर्मा ने ही किया था। फिल्म में उत्कर्ष के साथ लीड रोल में इशिता चौहान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मिथुन चक्रवर्ती और आयशा जुल्का थे।
इस बीच उत्कर्ष शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही युवा कलाकार अभिनेता नाना पाटेकर के साथ पर्दे पर धमाल मचाते नजर आएंगे। अपकमिंग फिल्म 'वनवास' का टीजर हाल ही में जारी हो चुका है।
फिल्म की शूटिंग देश के कई हिस्सों के साथ धर्मनगरी वाराणसी में भी हुई है। सोशल मीडिया पर टीजर शेयर कर मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, "कुछ कहानियां हमें अपनों के करीब ले जाती हैं। इस त्योहारी सीजन में भावनाओं के सागर में तैरने के लिए तैयार हो जाइए।" ‘वनवास’ के निर्माण के साथ ही उसका निर्देशन और लेखन भी अनिल शर्मा ने किया है।
'वनवास' 20 दिसंबर, 2024 को दुनिया भर में रिलीज होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|