माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड परीक्षा में शामिल होगें २८१७६ परीक्षार्थी
पन्ना माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड परीक्षा में शामिल होगें २८१७६ परीक्षार्थी
डिजिटल डेस्क,पन्ना। माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा आयोजित हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा कक्षा १०वीं एवं हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा कक्षा १२वीं के आयोजन को लेकर उल्टी गनती शुरू हो गई है। पूरे प्रदेश के साथ जिले में कक्षा १०वीं की परीक्षा का आरंभ ०१ मार्च से तथा १२वीं की परीक्षा ०२ मार्च से प्रारंभ होगी। १०वीं की परीक्षा का समापन २७ मार्च को तथा १२वीं की परीक्षा का समापन ०१ अप्रैल को होगा। जिले में १०वीं एवं १२वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है इसके लिए जिले में पूरे ४८ परीक्षा केन्द्र बनाए गए है जिनमें ४३ शासकीय विद्यालयों तथा ०५ अशासकीय विद्यालयों को इस बार परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। गत वर्ष कुल ४९ परीक्षा केन्द्र बनाए गए जिसमें इस बार पन्ना शहर स्थित लिस्यु आनंद विद्यालय परीक्षा केन्द्रों की सूची में शामिल नही है। हाई स्कूल तथा हायर सेकेण्डरी स्कूल की बोर्ड परीक्षा २०२३ में पन्ना जिले से कुल २८१७६ परीक्षार्थी परीक्षा के सबसे बडे महाकुंभ में शामिल होगें।
१०वीं बोर्ड परीक्षा में कुल १४७९६ नामांकित परीक्षार्थियों में से नियमित परीक्षार्थियों की संख्या १४४६३ तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों की संख्या ३३३ है वहीं कक्षा १२वीं बोर्ड में कुल नामांकित १३३८० नामांकित परीक्षार्थियों में नियमित परीक्षार्थियों की संख्या १३०७४ तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों की संख्या ३०६ है।बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन को लेकर जिलें में शिक्षा विभाग द्वारा जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में परीक्षाओं के आयोजन को लेकर तैयारियां की जा रही है। शान्तिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से परीक्षाओं के संचालन के लिए जिला कलेक्टर द्वारा केन्द्रवार प्रतिनिधियों की नियुक्ति की जायेगी इसके साथ ही राजस्व अधिकारियों की भी परीक्षाओं की निगरानी के लिए कलेक्टर द्वारा ड्यूटी लगाई जा रही है। परीक्षा आयोजन के लिए बनाए गए सभी ४८ परीक्षा केन्द्रों के लिए ०१-०१ केन्द्राध्यक्ष तथा ०१-०१ सहायक केन्द्राध्यक्षें की नियुक्ति रेण्डमाइजेशन प्रक्रिया से जिला स्तर पर एनआईसी सेन्टर से की जा चुकी है।
०५ संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र घोषित
बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिले मेेंं कुल ४८ परीक्षा केन्द्र बनाए गए है जिनमें हायर सेकेण्डरी की परीक्षा ४६ परीक्षा केन्द्रों तथा हाई स्कूल की परीक्षा सभी ४८ परीक्षा केन्द्रों में संपन्न होगी। परीक्षा आयोजन के लिए बनाए गए ४८ परीक्षा केन्द्रो में से ०५ परीक्षा केन्द्रों को संवेदनशील तथा ०१ परीक्षा केन्द्र को अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र घोषित किया गया है। उन परीक्षा केन्द्रों में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी साथ ही साथ परीक्षाएं कलेक्टर द्वारा नियुक्त प्रेक्षक की निगरानी में संपन्न होगी।
२४ एवं २५ फरवरी को परीक्षा की सामग्री का होगा वितरिण
बोर्ड परीक्षा १०वीं एवं १२वीं के आयोजन को लेकर परीक्षा से संबंधित गोपनीय सामग्री मण्डल द्वारा समन्वयक संस्था आरपी उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को उपलब्ध कराई गई है। परीक्षा की सामग्री का केन्द्राध्यक्षों को वितरण २४एवं २५ फरवरी को समन्वयक संस्था आरपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना से किया जायेगा। परीक्षा सामग्री के वितरण के पूर्व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की उपस्थिति में शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा केन्द्राध्यक्षों,सहायक केन्द्राध्यक्षों की बैठक लेकर परीक्षा के आयोजन को लेकर मण्डल के निर्देशों व्यवस्थाओं परीक्षा पूर्व तैयारी की जानकारी दी जायेगी।
सुरक्षा व्यवस्था के साथ थानों एवं पुलिस चौकियों में जमा रहेगें प्रश्न-पत्र
१०वीं एवं १२वीं की बोर्ड की परीक्षा की परीक्षा की सामग्री का वितरण २४ एवं २५ फरवरी को आरपी उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से केन्द्राध्यक्षों को किया जायेगा। २४ फरवरी को पन्ना नगरीय क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों को छोडकर जिले के शेष सभी परीक्षा केन्द्रों की सामग्री का वितरण होगा वहीं २५ फरवरी को पन्ना नगरीय क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों के लिए परीक्षा सामग्री का वितरण किया जायेगा। केन्द्राध्यक्ष पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के साथ उपलब्ध वाहनों बस,जीपों से परीक्षा सामग्री लेकर रवाना होगें इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा रूट चार्ट तैयार किया गया है। परीक्षा से संबंधित गोपनीय सामग्री केन्द्राध्यक्षों द्वारा परीक्षा केन्द्र के निकटस्थ थाना/पुलिस चौकी में जमा की जायेगी तथा परीक्षा समय सारणी के अनुसार नियत दिनांक को सामग्री थानों से प्राप्त करते हुए परीक्षा संपन्न कराई जायेगी।
प्रात:०९बजे से शुरू होगीं परीक्षा, आधा घंटे पहले केन्द्र में उपस्थित हो परीक्षार्थी
माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा परीक्षा के आयेाजन के संबंध में निर्देश जारी किए गए है जिसमें कहा गया है कि परीक्षा केन्द्र में समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के आधे घंटे पूर्व परीक्षा कक्ष में प्रात: ०८:३०बजे उपस्थित होना अनिर्वाय होगा परीक्षा कक्ष में प्रात: ०८:४५ के पश्चात किसी भी छात्र को प्रवेश नही दिया जायेगा। परीक्षा प्रारंभ होने के दस मिनट प्रात: ०८:५० बजे उत्तर पुस्तिकायें एवं पांच मिनट के पूर्व ०८:५५ बजे प्रश्न-पत्र दिए जायेगें। परीक्षा की अवधि प्रात: ०९ बजे से १२ बजे तक निर्धारित की गई है। मण्डल द्वारा अभिभावकों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने बच्चों को कोविड-१९ संक्रमण से बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी देगें तथा यह भी सुनिश्चित करेगें कि उनके बच्चें बीमार न हो।
नियमित परीक्षार्थियों की संपन्न हो रही है प्रयोगिक परीक्षा
नियमित परीक्षार्थियों की प्रयोगिक परीक्षायें उनके विद्यालय में १३ फरवरी से २६ फरवरी की अवधि की दौरान संपन्न कराई जा रही है। स्वाध्यायी परीक्षार्थियों की परीक्षायें उन्हे आवंटित परीक्षाा केन्द्रों में ०१ मार्च से ३० मार्च २०२३ के मध्य संचालित की जायेगी इसकी तिथियां तथा समय ज्ञात करने के लिए परीक्षार्थियों को प्राचार्य एवं केन्द्राध्यक्ष से सम्पर्क स्थापित रखने के निर्देश है।