मप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स के उज्जैन में कराये जा रहे प्रांतीय निर्वाचन पर शासन ने लगायी रोक

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-24 18:45 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने कतिपय स्वार्थी तत्वों द्वारा अवैधानिक रूप से प्रदेश के सबसे पुराने गौरवशाली मप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के 27 मई को उज्जैन में कराये जा रहे प्रांतीय निर्वाचन पर जांच बैठाकर रोक लगा दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ से निकाले गये राजेन्द्र भदौरिया द्वारा गुपचुप तरीक़े से 27 मई को उज्जैन में प्रांतीय निर्वाचन कराकर संघ पर कब्जा करने का षड्यंत्र रचा गया था,इस षड्यंत्र की जानकारी होने पर कुछ इन्जीनियर्स द्वारा इसकी शिकायत सामान्य प्रशासन विभाग और रजिस्ट्रार फर्म एंड सोसायटी को की गयी थी जिस पर संज्ञान लेते हुए प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग ने दिनांक 23 मई को एक पत्र जारी करते हुए रजिस्ट्रार फर्म एंड सोसायटी को आदेशित किया है कि वह 27 मई को उज्जैन में कराये जा रहे निर्वाचन पर तत्काल रोक लगाना सुनिश्चित कर प्रकरण की पूरी जांच करे।

पूरे प्रदेश के निष्ठावान इंजीनियर्स साथियों ने कतिपय स्वार्थी तत्वों द्वारा षड्यंत्रपूर्वक अवैधानिक रूप से उज्जैन में 27 मई को कराये जाने वाले निर्वाचन पर रोक लगाने के आदेश प्रसारित करने पर मध्यप्रदेश शासन और प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जी का आभार व्यक्त किया है। 

Tags:    

Similar News