मध्यप्रदेश: राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने किया गोविंद मेला महोत्सव का शुभारंभ

मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत है : गोविंद सिंह राजपूत

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-16 18:58 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल । राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने राहतगढ़ के स्टेडियम ग्राऊंड में गोविंद मेला महोत्सव का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री राजपूत ने कहा कि मेला हमारी परम्परा और सांस्कृतिक विरासत है इस तरह के आयोजन क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार करते हैं इतना ही नहीं मेला लगने से कई लोगों के लिये रोजगार के अवसर भी मिलते है।


मंत्री राजपूत ने मेला संचालकों एवं क्षेत्रवासियों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि अधिक से अधिक लोग मेला में आये और आनंद लें। मेला में देश भर से दुकानदार तथा भव्य झूला लगाये गये हैं जिनका लुफ्त बच्चों ने खूब उठाया साथ ही देश प्रदेश के कई बेहतरीन कलाकार मेला में अपनी प्रस्तुति देने के लिये आयेंगे। जिसमें कवि सम्मेलन, बॉलीबुड स्टार नाईट लाफ्टर शो आदि शामिल हैं। कई रंगारंग कार्यक्रम मेला में आयोजित किये जायेंगे।


मेला 15 मई से प्रारंभ होकर 29 मई तक चलेगा। इस अवसर पर नगर परिषद राहतगढ़ अध्यक्ष प्रतिनिधि गोलू राय, भाजपा नेता नीरज शर्मा, नगर परिषद के पार्षदगण सहित भाजपा के कार्यकर्ता तथा क्षेत्रवासी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News