IND-W vs AUS-W: विमेंस टी-20 विश्व कप के 18वें मुकाबले में भारत को देखना पड़ा हार का मुंह, ऑस्ट्रेलिया ने 9 रनों से दर्ज की जीत
18वें ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 5 विकेट के नुकसान पर
मुकाबले में 18वें ओवर की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया पांच विकेट के नुकसान पर 132 रन।
ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका
मुकाबले में 15 ओवर खत्म हो गए हैं। इसी के साथ कंगारूओं को पांचवा झटका लगा है। पूजा वस्त्राकर ने 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर एशले गार्डनर को पवेलियन रवाना किया।
ऑस्ट्रेलिया को लगा चौथा झटका
टीम इंडिया की गेंदबाज दिप्ती शर्मा ने 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर अच्छे लय में चल रही ग्रेस हैरिस को पवेलियन रवाना किया।
भारत को मिली एक और सफलता
टीम इंडिया की गेंदबाज राधा यादव ने 12वें ओवर की पांचवें गेंद पर ताहलिया मैक्ग्राथ को आउट किया।
10 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 65 रन
महिला टी-20 विश्व कप में पहले बल्लेबाजी कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर बनाए 65 रन।
कंगारूओं ने पार किया 50 रनों का आंकड़ा
भारत के खिलाफ मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आठ ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया।
पॉवर-प्ले में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 37 रन
विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के 18वें मुकाबले की पहली पारी में पॉवर-प्ले की समाप्ति हो चुकी है। पॉवर-प्ले खत्म होने के साथ ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 37 रन
चार ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलिया 2 विकेट के नुकसान पर बनाए 24 रन
मुकाबले में कंगारूओं ने दो विकेट के नुकसान पर चार ओवरों में बनाए 24 रन।
रेणुका ने दिलाई लगातार दूसरी सफलता
मुकाबले में रेणुका ठाकुर ने टीम की झोली में एक और विकेट डाल दिया है। उन्होंने तीसरे ओवर की पांचवी गेंद पर जॉर्जिया वेयरहैम को आउट किया।
भारत को मिली पहली सफलता
गेंदबाज रेणुका ठाकुर ने टीम को पहली सफलता दिलाई। तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर बेथ मूनी को विकेट चटकाया।