पेरिस ओलंपिक 2024: 'ये लड़की दुनिया जीतने वाली है मगर इस देश में सिस्टम से हार गई थी', विनेश फोगाट के सेमीफाइनल में पहुंचने पर बोले बजरंग पूनिया
- विनेश फोगाट ने ओलंपिक में किया शानदार प्रदर्शन
- विनेश की सफलता पर बोले बजरंग पूनिया
- विनेश को बताया दुनिया जीतने वाली लड़की
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय महिला पहलवान धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली। क्वार्टरफाइनल मुकाबले में उन्होंने यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को 7-5 से करारी शिकस्त दी। इससे पहले उन्होंने जापान की ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट यूई सुसाकी को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
विनेश की इस कामयाबी पर बजरंग पूनिया ने भी रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा है कि ये लड़की अपने ही देश में लातों से कुचली गई थी, उसे देश में सड़कों पर घसीटा गया था, ये दुनिया जीतने वाली लड़की है, लेकिन इस देश के सिस्टम से हार गई।
बजरंग पूनिया ने ट्वीट कर कहा, 'विनेश फोगाट भारत की वो शेरनी जिसने आज बैक टू बैक मैच में । 4 बार की वर्ल्ड चैंपियन और मौजूदा ओलंपिक चैंपियन को हराया। उसके बाद क्वार्टरफाइनल में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को हराया....मगर एक बात बताऊं, ये लड़की अपने देश में लातों से कुचली गई थी, ये लड़की अपने देश में सड़कों पर घसीटी गई थी, ये लड़की दुनिया जीतने वाली है मगर इस देश में सिस्टम से हार गई थी।'
पहलवान पूनिया ने कहा कि हमें पहले से ही भरोसा था कि वह मेडल लेकर आएगी। उन्होंने आगे कहा कि जब हम जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे थे तो हमारे बारे में बहुत कुछ बोला गया था, अब वो लोग कहां हैं? बजरंग ने आगे कहा कि अब वह देश की बेटी कहलाएगी या नहीं, अब उसके पास कॉल जाएगी या नहीं? उन्होंने कहा कि विनेश फाइनल मुकाबला जीतकर देश गोल्ड मेडल दिलाएगी।
बजरंग पूनिया ने बीजेपी के पू्र्व सांसद और भारतीय ओलंपिक संघ के खिलाफ किए आंदोलन को याद करते हुए कहा कि उस समय हम लोग आज भी मेंटली टॉर्चर वाले दौर से गुजर रहे हैं। विनेश अपनी सच्चाई के साथ लड़ाई लड़ रही थी, उसे खालिस्तानी और देशद्रोही तक कहा गया। जब कोई मेडल जीत लेता है तो वह देश की बेटी बन जाती है। विनेश ने लंबा संघर्ष किया है। लेकिन देशवासियों के आशीर्वाद से उसने सफलता हासिल की है। उसने सर्जरी और प्रोटेस्ट के बाद कमबैक किया है।