विनेश फोगाट संन्यास: सिस्टम से पक गई है और लड़ते-लड़ते थक गई ये लड़की, विनेश के संन्यास के एलान पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने दी प्रतिक्रिया
- विनेश फोगाट ने लिया कुश्ती से संन्यास
- सिस्टम से पक गई है विनेश- कांग्रेस सांसद शशि थरूर
- विनेश के ताऊ ने दी संन्यास पर प्रतिक्रिया
बता दें, पेरिस ओलंपिक 2024 से डिसक्वालिफाई होने के बाद भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने संन्यास लेने का एलान कर दिया है। दरअसल, फोगाट पेरिस ओलंपिक के 50 किलोग्राम कैटेगरी के फाइनल में अपनी जगह बनाने वाली पहली महिला रेसलर बन गई थीं। लेकिन फाइनल मैच से पहली ही उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया। उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा होने के चलते वह फाइनल में मुकाबला नहीं कर पाईं।
शशि थरूर का पोस्ट
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने विनेश के संन्यास पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एकस पर पहलवान विनेश की फोटो शेयर कर उनसे माफी भी मांगी है।
इस सिस्टम से पक गई है ये लड़कीलड़ते-लड़ते थक गई है ये लड़की...#SorryVinesh! https://t.co/PkAGIqv1HW pic.twitter.com/59N38rT3Lx
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) August 8, 2024
विनेश ने किया संन्यास का एलान
भारत की उम्दा रेसलर विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कह दिया है। विनेश ने कहा था कि मां मैं हार गई और कुश्ती मुझसे जीत गई। उन्होंने आगे माफी मांगते हुए कहा कि मेरी हिम्मत हार गई है और आपका सपना भी टूट गया है। इसी के साथ विनेश ने कुश्ती को अलविदा कर दिया है।
माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब।अलविदा कुश्ती 2001-2024 आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 7, 2024
संन्यास पर क्या बोले विनेश के ताऊ?
बता दें, पहलवान विनेश के ताऊ महावीर फोगाट ने खिलाड़ी के संन्यास पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। महावीर फोगाट यह नहीं चाहते की विनेश अभी कुश्ती से संन्यास लें। उन्होंने कहा कि विनेश आएगी तो उसे समझाएंगे कि अभी और खेलना बाकी है, वह अपने संन्यास के फैसले को बदल ले। हम विनेश से दिल छोटा करने को कहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि हम विनेश को अभी से ओलंपिक 2028 की तैयारी करने को भी कहेंगे। हम सभी उसे मिल कर समझाएंगे।