IND vs BAN T-20I: भारत-बांग्लादेश टी-20 सीरीज का कल से होगा आगाज, हार्दिक के पास इतिहास रचने का मौका
- भारत-बांग्लादेश टी-20 सीरीज का कल से होगा आगाज
- हार्दिक के पास इतिहास रचने का मौका
- ग्वालियर के स्टेडियम का पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के बाद अब दोनों टीमें टी-20 सीरीज में आमने-सामने होंगी। पहले हो चुके दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को मात देकर सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया था। टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने 280 रनों से जीत दर्ज की थी। इसके बाद दूसरे मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से मात देकर सीरीज को अपने नाम कर लिया था। अब दोनों टीमों के बीच आगामी 6 अक्टूबर से टी-20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है।
ग्वालियर के स्टेडियम का पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला
भारत-बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को ग्वालियर के माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। आपको बता दें, यह मैच इस नए बने स्टेडियम में आयोजित होने वाला पहला अंतराष्ट्रीय मुकाबला है। सीरीज के लिए टीम इंडिया की बागडोर भारतीय टीम के घातक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी गई है। वहीं दूसरी ओर बांग्लादेशी टीम की अगुवाई फिर से नाजमुल हुसैन शातों करने वाले हैं।
हार्दिक के पास इतिहास रचने का मौका
सीरीज में कुछ खिलाड़ी हैं जो कि इस सीरीज में धमाल मचा सकते हैं। इन पर सबकी निगाहें टिकी होंगी। इनमें, कप्तान सूर्यकुमार यादव, बल्लेबाज रिंकु सिंह, मेहदी हसन मिराज, मुस्फिजुर रहमान और रवि बिश्नोई जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इस सीरीज में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के पास इतिहास रचने का मौका होगा। दरअसल, टी-20 इंटरनेशनल में अभी भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार हैं। उनके नाम आईसीसी के सबसे छोटे फॉर्मेट में कुल 90 विकेट हैं। दूसरी ओर हार्दिक ने इस फॉर्मेट में अब तक 86 विकेट चटकाए हैं। अगर तीन मैचों की सीरीज में वह 5 विकेट लेने में सफल हो जाते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।
भारत-बांग्लादेश टी-20 सीरीज के तीनों मैच
6 अक्टूबर- माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम, ग्वालियर
9 अक्टूबर- अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
12 अक्टूबर- राजिव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
टी-20 सीरीज में भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव
टी-20 सीरीज में बांग्लादेशी टीम
नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहिद हृदोय, महमूदुल्लाह, लिटन दास, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, मेंहदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, रकीबुल हसन।