आईपीएल 2024: चिन्नास्वामी में रॉयल चैलेंजर्स और सुपर जायंट्स की टक्कर, जानिए दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

  • अपना चौथा मुकाबला खेलेगी आरसीबी
  • अपना तसरा मुकाबला खेलेगी एलएसजी
  • दूसरी जीत पर दोनों टीमों की नजर

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-02 06:35 GMT

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का पंद्रहवां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाने वाला है। दोनों ही टीमों के लिए आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत लगभग एक जैसी ही रही है। जहां आरसीबी की टीम को शुरुआती तीन मुकाबलों में एक जीत और दो हार झेलनी पड़ी है। वहीं एलएसजी की टीम को भी शुरुआती दो मुकाबलों में एक जीत और एक हार झेलनी पड़ी है। इसलिए बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों ही टीमें सीजन में अपनी दूसरी जीत के इरादे से मैदान में उतरेंगी। दोनों टीमों का यह मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा।

दूसरी जीत पर दोनों टीमों की नजर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स दोनों ही टीमों के लिए इस नए सीजन की शुरुआत लगभग एक जैसी ही रही है। जहां फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। जबकि आरसीबी को पंजाब किंग्स के खिलाफ इकलौती जीत मिली है। वहीं दूसरी ओर केएल राहुल की कप्तानी वाली एलएसजी ने अपने पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम से मिली हार के बाद दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की। नए सीजन में एक-एक मैच जीतने वाली दोनों ही टीमों की नजर इस मुकाबले में अपनी दूसरी जीत दर्ज करने पर होगी।

लखनऊ पर भारी पड़ी है बेंगलुरु

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स दोनों ही टीमों की रायवलरी काफी नई है। पिछले दो सीजन में दोनों टीमें कुल चार बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलीं हैं। इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने बढ़त बनाते हुए तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है। जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम केवल एक ही मुकाबला जीत सकी है। इसके अलावा अगर पिछले सीजन की बात करें तो दोनों टीमों के बराबरी की टक्कर देखने को मिली थी। जहां दोनों टीमों ने एक-एक जीत हासिल की थी।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, विजयकुमार वैशाख, स्वप्निल सिंह।

लखनऊ सुपर जाइंट्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, नवीन-उल-हक।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: एश्टन टर्नर, मणिमारन सिद्धार्थ, अमित मिश्रा, दीपक हुडा, के गौतम।

Tags:    

Similar News