एक लाख बारह हजार फीट की ऊंचाई पर स्पेस में लॉन्च हुई वनडे वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी, 38 दिनों में करेगी 18 देशों का टूर
- एक लाख 12 हजार फीट की ऊंचाई पर लॉन्च हुई ट्रॉफी
- आज से 18 देशों की यात्रा करेगी वर्ल्ड कप ट्रॉफी
- आज जारी हो सकता है वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत में अब केवल 100 दिन शेष रह गए हैं। सोमवार को आईसीसी और बीसीसीआई ने इस वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लॉन्च की। क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट की इस ट्रॉफी को बेहद की शानदार अंदाज में स्पेस में लॉन्च किया गया। इसकी लॉन्चिंग एक लाख 12 हजार फीट की ऊंचाई पर करवाने के बाद इसे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लैंड कराया गया। ट्रॉफी की लॉन्चिंग के साथ यह भी बताया गया कि वर्ल्ड कप की यह ट्रॉफी 27 जून यानि की आज से 18 देशों का टूर करेगी।
18 देशों का टूर करेगी वर्ल्ड कप ट्रॉफी
भारत में होने वाले इस वर्ल्ड कप की ट्रॉफी 27 जून से 4 सितंबर तक कुल 18 देशों का टूर करेगी। जिसमें अमेरिका, कुवैत, मलेशिया, फ्रांस, इटली, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पापुआ न्यू गिनी, वेस्ट इंडीज, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, बहरीन, साउथ अफ्रीका, युगांडा, नाइजीरिया और इंग्लैंड समेत मेजबान भारत शामिल है। यह टूर भारत से शुरू होकर भारत में ही खत्म होगा।
वर्ल्ड कप ट्रॉफी टूर का पूरा शेड्यूल
- 27 जून से 14 जुलाई: भारत
- 15 जुलाई से 16 जुलाई: न्यूजीलैंड
- 17 जुलाई से 18 जुलाई: ऑस्ट्रेलिया
- 19 जुलाई से 21 जुलाई: पापुआ न्यू गिनी
- 22 जुलाई से 24 जुलाई: भारत
- 25 जुलाई से 27 जुलाई: अमेरिका
- 28 जुलाई से 30 जुलाई: वेस्ट इंडीज
- 31 जुलाई से 4 अगस्त: पाकिस्तान
- 5 अगस्त से 6 अगस्त: श्रीलंका
- 7 अगस्त से 9 अगस्त: बांग्लादेश
- 10 अगस्त से 11 अगस्त: कुवैत
- 12 अगस्त से13 अगस्त: बहरीन
- 14 अगस्त से 15 अगस्त: भारत
- 16 अगस्त से 18 अगस्त: इटली
- 19 अगस्त से 20 अगस्त: फ्रांस
- 21 अगस्त से 24 अगस्त: इंग्लैंड
- 25 अगस्त से 26 अगस्त: मलेशिया
- 27 अगस्त से 28 अगस्त: युगांडा
- 29 अगस्त से 30 अगस्त: नाइजीरिया
- 31 अगस्त- 3 सितंबरः साउथ अफ्रीका
- 4 सितंबर से: भारत
आज जारी हो सकता वर्ल्ड कप का शेड्यूल
भारत की मेजबानी में होने वाले इस क्रिकेट के महाकुंभ की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और इसका खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। हालांकि अभी तक इसका ऑफिशियल शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आज यानि 27 जून को मुंबई में एक इवेंट के दौरान टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर सकता है। संभावित शेड्यूल के अनुसार वर्ल्ड कप का ओपनिंग और खिताबी मुकाबला विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा।