उन्नति की विजयी शुरूआत के साथ 7 भारतीय शटलरों ने एशिया जूनियर चैंपियनशिप में जीत दर्ज की

खेल उन्नति की विजयी शुरूआत के साथ 7 भारतीय शटलरों ने एशिया जूनियर चैंपियनशिप में जीत दर्ज की

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-29 15:01 GMT
उन्नति की विजयी शुरूआत के साथ 7 भारतीय शटलरों ने एशिया जूनियर चैंपियनशिप में जीत दर्ज की
हाईलाइट
  • बुधवार को राउंड आफ 32 के मैच में उन्नति का सामना इंडोनेशिया की डिया नूर फडिला से

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टॉप सीड उन्नति हुड्डा समेत सात भारतीय शटलरों ने अपने-अपने मैच जीतकर मंगलवार को थाईलैंड के नोंथबुरी में बैडमिंटन एशिया अंडर-17 और अंडर-15 जूनियर चैंपियनशिप 2022 में अभियान की शानदार शुरूआत की।

अंडर-17 महिला एकल राउंड-आफ-64 मैच में ओडिशा ओपन चैंपियन उन्नति ने जापान की मिसाटो सासाकी को केवल 24 मिनट में 21-11, 21-5 से हराया। बुधवार को राउंड आफ 32 के मैच में उन्नति का सामना इंडोनेशिया की डिया नूर फडिला से होगा।

अन्य अंडर-17 महिला एकल मैच में अनमोल खरब ने अपने दोनों मैच जीतकर 32 के दौर में प्रवेश किया। सबसे पहले, उन्होंने सिंगापुर की चुजेई जेनिफर को 21-11, 21-14 से हराया और फिर इंडोनेशिया की वेनिंग सबरीना को 21-19, 21-10 से मात दी। अनमोल अब बुधवार को थाईलैंड के रत्नाचा सोमपोच के खिलाफ खेलेंगी।

संप्रीति पाल को अंडर-15 महिला एकल राउंड आफ 128 मैच में इंडोनेशिया की कीरा इंद्रियान से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। भारतीय शटलर ने पहला गेम 21-12 से जीता, लेकिन दूसरे गेम में 7-21 से हारने के बाद तीसरे गेम में वापसी करते हुए 21-15 से जीत दर्ज की और मैच 48 मिनट में खत्म कर दिया। वह अगले दौर में बुधवार को जापान की रिया हागा से भिड़ेंगी।

जिया रावत अंडर-17 महिला एकल राउंड-आफ-64 मैच में थाईलैंड की पीरया वेचावोंग से हार गईं और उन्हें 11-21, 21-14 और 21-10 से हार का सामना करना पड़ा।

अंडर-15 पुरुष एकल के पहले दौर के मैच में, तीन भारतीय शटलर- अभिनव गर्ग, अनीश थोप्पानी और मोहम्मद अली मीर ने अपने-अपने मैच जीते और 64 के दौर में चले गए। जबकि अभिनव और अनीश ने थाईलैंड के चिन्नापत सीनगपन और जापान के खिलाफ तीन गेमों में जीत हासिल की।

अंडर-17 पुरुष एकल वर्ग में ध्रुव नेगी ने सिंगापुर के एनगे जू जिन को 43 मिनट तक चले करीबी मुकाबले में 21-19, 19-21, 21-17 से हराया जबकि अंश नेगी जापानी खिलाड़ी से राउंड 64 के मैच में 20-22, 21-16, 12-21 से हार गए।

 

 (आईएएनएस)।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News