भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी-20 आज, यह हो सकती हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन, आज भी देरी से शुरु होगा मैच
भारत vs वेस्टइंडीज तीसरा टी-20 भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी-20 आज, यह हो सकती हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन, आज भी देरी से शुरु होगा मैच
- आवेश खान की जगह रवि विश्नोई को मिल सकता है मौका
डिजिटल डेस्क, सेंट किट्स। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी-20 मैच आज सेंट किट्स के बैसेतेरे मैदान पर खेला जाएगा। पांच मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। टीम इंडिया जहां मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। साथ ही इस जीत के साथ वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा टी-20 मैचों में जीत करने वाली टीमों की सूची में पाकिस्तान के साथ पहले स्थान पर काबिज हो जाएगी। बता दें भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अब खेले गए 22 टी-20 मैचों में से 14 में जीत हासिल की है। वहीं पाकिस्तान ने 15 टी-20 मैचों में वेस्टइंडीज को हराया है।
आज के मैच का भी टाइम बदला
— BCCI August 2, 2022
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा मैच भी देरी से शुरु होगा। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक, वॉर्नर पार्क में मंगलवार को होने वाले टी-20 सीरीज के तीसरे मैच भी देरी से शुरू किया जाएगा, ताकि खिलाड़ियों को बैक-टू-बैक मैचों के लिए पर्याप्त आराम और रिकवरी का समय मिल सके। बता दें कि सेंट किट्स में पांच मैचों की श्रृंखला का दूसरा टी-20 सोमवार को रात 11 बजे शुरू हुआ था। जिसका कारण खिलाड़ियों का सामान सही समय पर न पहुंचना था। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने कहा, मंगलवार 2 अगस्त को सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेला जाने वाला तीसरा टी20 मैच भारत के समयानुसार तीसरा मैच रात 9:30 बजे शुरू होगा।
भारतीय टीम में हो सकता है बदलाव
इस मैच में भारतीय टीम में एक बदलाव हो सकता है। दरअसल, पिछले टी-20 मैच में तेज गेंदबाज आवेश खान कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। आवेश अपने 2.2 ओवरों में 31 रन खर्च करके काफी मंहगे साबित हुए थे। इस मैच में टीम मैनेजमेंट उनकी जगह युवा स्पिनर रवि विश्नोई को मौका दे सकता है। बता दें कि सीरीज के पहले मैच में विश्नोई ने शानदार बॉलिंग की थी।
यह हो सकती हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह।
वेस्टइंडीज - काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, शिमरन हेटमायर, डेवोन थॉमस, जेसन होल्डर, अकील होसेन, ओडेन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ और ओबेड मैकॉय।