पहले टी-20 में जीती टीम इंडिया, वेस्ट इंडीज को 68 रनों से दी मात, रोहित बने टी-20 के किंग
भारत V/S वेस्टइंडीज पहला टी-20 पहले टी-20 में जीती टीम इंडिया, वेस्ट इंडीज को 68 रनों से दी मात, रोहित बने टी-20 के किंग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज को 68 रनों से हरा दिया है। इस तरह भारत सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 190 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 64 और दिनेश कार्तिक ने 41 रनों पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम मात्र 122 रन ही बना सकी।
रोहित ने की शानदार वापसी, खेली रिकॉर्डतोड़ पारी
वनडे सीरीज में आराम करने के बाद कप्तान रोहित ने शानदार वापसी करते हुए 64 रनों की पारी खेली। इस पारी के साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल, रोहित अब टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ते हुए यह खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इस मैच से पहले उनके नाम 3379 रन थे और गुप्टिल उनसे 20 रन आगे थे। अब रोहित के खाते में 3443 रन दर्ज हो गए हैं। रोहित के अलावा भारत की तरफ से दिनेश कार्तिक ने 41 रन बनाए। उन्होंने केवल 19 गेंदों में तेजी से 41 रनों की पारी खेली।
फ्लॉप रहा भारत का टॉप ऑर्डर
भारत का टॉप ऑर्डर आज के मैच में पूरी तरह विफल रहा। केवल रोहित ही थे जो क्रीज पर डटे रहे। पहली बार सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान में उतरे सूर्यकुमार यादव एक अच्छी शुरुआत करने के बाद गलत शॉट खेलकर आउट हो गए। वहीं श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले ही पैवेलियन लौट गए। इंग्लैंड दौर पर शानदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत भी इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। पंत ने जहां 14 रन बनाए तो वहीं हार्दिक केवल 1 रन बनाकर आउट हो गए। वेस्टइंडीज की तरफ से अल्जारी जोसेफ ने सबसे ज्यादा 2 और कीमो पॉल, होल्डर, मैकॉय एवं हुसैन ने 1-1 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टीक नहीं पाया। वेस्टइंडीज की ओर से बेस्ट स्कोरर ब्रुक्स रहे। उन्होंने 20 रनों की पारी खेली। वहीं भारत की तरफ से अर्शदीप, अश्विन और रवि विश्नोई ने 2-2 विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार और रवीन्द्र जडेजा को 1-1 सफलता मिली।
इन प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थीं दोनों टीमें
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन।
वेस्टइंडीज टीम : शमर ब्रूक्स, काइल मेयर्स, शिमरन हेटमायर, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, कीमो पॉल, अकील होसेन, ओबेड मैकॉय अल्जारी जोसेफ।