पाकिस्तान के खिलाफ अपने टी-20 वर्ल्डकप अभियान की शुरूआत करेगी टीम इंडिया, मैच से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, इन प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतर सकती हैं दोनों टीमें

भारत बनाम पाकिस्तान पाकिस्तान के खिलाफ अपने टी-20 वर्ल्डकप अभियान की शुरूआत करेगी टीम इंडिया, मैच से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, इन प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतर सकती हैं दोनों टीमें

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-12 06:40 GMT
पाकिस्तान के खिलाफ अपने टी-20 वर्ल्डकप अभियान की शुरूआत करेगी टीम इंडिया, मैच से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, इन प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतर सकती हैं दोनों टीमें
हाईलाइट
  • भारत का पलड़ा भारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महिला टी-20 वर्ल्डकप में आज भारत का मुकाबला अपने चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ होगा। इस मैच के साथ टीम इंडिया अपने वर्ल्डकप अभियान की शुरूआत भी करेगी। केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर शाम 6 बजकर 30 मिनट से खेले जाने वाले इस मैच से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम की उपकप्तान और धाकड़ बल्लेबाज स्मृति मंधाना चोट के चलते मैच से बाहर हो गई हैं। 

भारत का पलड़ा भारी

भारत और पाकिस्तान महिला टीमों के बीच खेले गए टी-20 मुकाबलों की बात करें तो इसमें भारत का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। दोनों के बीच अब तक 13 टी-20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 10 में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। वहीं पाकिस्तान केवल 3 मैच जीत सका है। और अगर वर्ल्डकप के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इसमें टीम इंडिया का पलड़ा ही भारी रहा है। दोनों के बीच वर्ल्डकप में अब तक 6 भिड़ंत हुई है जिसमें 4 में भारत तो केवल 2 में पाकिस्तान को जीत हासिल हुई है। हालांकि दोनों टीमों के बीच खेले पिछले टी-20 मैच की बात करें तो इसमें पाकिस्तान टीम को जीत हासिल हुई थी। पाकिस्तान ने हाल ही में हुए एशिया कप टूर्नामेंट में भारत को 13 रनों से हराया था। पाकिस्तान द्वारा बनाए 137 रनों के जवाब में टीम इंडिया केवल 124 रन ही बना सकी थी। 

स्मृति मंधाना नहीं खेलेंगी

इस मैच से ठीक पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम की ओपनर और उपकप्तान स्मृति मंधाना चोट के चलते इस मैच से बाहर हो गई हैं। मंधाना को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच के दौरान उंगली में चोट लग गई थी। हालांकि उम्मीद लगाई जा रही है 15 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रूप-2 के टीम के दूसरे मैच में वह फिट हो जाएंगी। 

कैसी ही पिच और मौसम की कंडीशन?

बात करें पिच की तो यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम को ज्यादा फायदा होता है। न्यू्लैंड्स मैदान पर खेले गए 6 मुकाबलों में पहले बैटिंग करने वाली टीम 5 बार जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम केवल 1 मैच जीती है। भारत ने यहां 4 साल पहले अपना एकमात्र मैच खेला था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में भारत ने जीत हासिल की थी। 

वहीं मैच के दौरान मौसम साफ रहने की संभावना वेदर डिपॉर्टमेंट द्वारा जताई गई है। हालांकि इस दौरान बादल छाए रहेंगे। 

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती हैं दोनों टीमें

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरलीन देओल, रिचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, देविका वैद्य, अंजलि सर्वनी और रेणुका सिंह।

पाकिस्तान : बिस्माह मरूफ (कप्तान), मुनीबा अली (विकेटकीपर), जावेरिया खान, निदा दार, आयेशा नसीम, आलिया रियाज, ओमैमा सोहेल, फातिमा सना, ऐमन अन्वर, सादिया इकबाल और तुबा हसन।

Tags:    

Similar News