क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया, सूर्याकुमार यादव को मिल सकता है प्लेइंग इलेवन में मौका

भारत बनाम श्रीलंका क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया, सूर्याकुमार यादव को मिल सकता है प्लेइंग इलेवन में मौका

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-15 05:42 GMT
क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया, सूर्याकुमार यादव को मिल सकता है प्लेइंग इलेवन में मौका
हाईलाइट
  • जयवर्धने को पछाड़ सकते हैं विराट

डिजिटल डेस्क, तिरूवनंतपुरम। श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे है। आज तिरूवनंतपुरम में खेले जाने वाले सीरीज के आखिरी मैच को जीतकर भारत की टीम श्रीलंका का चौथी बार क्लीन स्वीप करना चाहेगी। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव कर सकते हैं। शुभमन गिल की जगह सूर्यकुमार यादव टीम में आ सकते हैं। इसके अलावा अक्षर पटेल की जगह वाशिंगटन सुंदर को भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। वहीं इस मैच को जीतकर मेहमान श्रीलंका टीम आईसीसी सुपर लीग की अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी। 

जयवर्धने को पछाड़ सकते हैं विराट

शानदार फॉर्म में चल विराट कोहली इस मैच में श्रीलंका के महान बल्लेबाज रहे महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ सकते हैं। दरअसल, कोहली वनडे इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों बल्लेबाजों की लिस्ट में छठे नंबर पर हैं। अगर वह इस मैच में 63 रन और बना देते हैं तो वह जयवर्धने से आगे निकलकर पांचवे नंबर पर आ जाएंगे। जयवर्धने के वनडे मैचों में 12650 रन हैं, वहीं विराट के खाते में 12588 रन हैं। 

टीम इंडिया अपने नाम कर सकती है यह बड़ा रिकॉर्ड

इस मैच में जीत हासिल कर टीम इंडिया वनडे क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है। दरअसल, दोनों ही टीमों के बीच अब तक 164 वनडे मैच हुए है, जिसमें से भारत ने 95 और श्रीलंका 57 जीते हैं। वहीं एक मैच टाई जबकि 11 मैच ड्रॉ रहे हैं। अगर टीम इंडिया इस मैच को जीत लेती है तो वह किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली दुनिया की नंबर वन टीम बन जाएगी। फिलहाल भारत इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 95 वनडे मैच हराए हैं। 

पिच रिपोर्ट और वेदर कंडीशन

बात करें तिरूवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम के पिच की यहां टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने वाली टीम को फायदा होगा। इस ग्राउंड पर अब तक केवल एक ही मैच हुआ है जो कि साल 2019 में वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेला गया था, जिसमें मेहमान वेस्टइंडीज 104 रनों पर ऑलआउट हो गई थी और मेजबान भारत ने 1 विकेट गंवाकर 105 रन बना लिए थे और मैच को 9 विकेट से जीत लिया था। 

बात करें मौसम की तो यहां का तापमान 30 डिग्री के आसपास रहेगा। बारिश होने की संभावना भी न के बराबर है। मैच की शुरूआत दोपहर 1 बजकर 30 से होगी। 

भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल/सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल/वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक

श्रीलंका - दसुन शनाका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो/पथुम निसंका, नुवानिडु फर्नांडो, कुसल मेंडिस, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, वनिंदु हसरंगा, दुनिथ वेलाल्गे/महीश तीक्षणा, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा और लाहिरू कुमारा

Tags:    

Similar News