वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे रहाणे की हुई टीम में वापसी, जानें किन खिलाड़ियों को मिली जगह
डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे रहाणे की हुई टीम में वापसी, जानें किन खिलाड़ियों को मिली जगह
डिजिटल डेस्क, मुंबई। 7 से 11 जून के बीच खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। इंग्लैंड के ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले इस महत्वपूर्ण मुकाबले में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है, वहीं पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे की टीम में वापसी हुई है। गौरतलब है कि 2021 में खेले गए पिछले टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी भारतीय टीम ने जगह बनाई थी। इंग्लैंड के लॉर्डस में खेले गए इस महामुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
एक साल बाद हुई रहाणे की वापसी
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के टीम इंडिया में अजिंक्य रहाणे को शामिल किया गया है। उन्हें चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा वह मौजूदा आईपीएल सीजन में भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, जिसका इनाम उन्हें मिला है। रहाणे ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।
सूर्यकुमार यादव इस टीम में अपना स्थान बनाने में नाकामयाब रहे। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम में जगह दी गई थी, लेकिन इस दौरान वह अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे थे, जिसके चलते उन्हें डब्लयूटीसी फाइनल के लिए टीम में जगह नहीं दी गई। वहीं सीरीज में खराब प्रदर्शन करने के बावजूद भी केएल राहुल को टीम में शामिल किया गया है। टीम में विकेटकीपिंग के लिए चयनकर्ताओं ने एक बार फिर केएस भरत पर भरोसा जताया है।
गेंदबाजों की बात करें तो टीम में तीन स्पिनर और पांच तेज गेंदबाजों को जगह दी गई है। इंग्लैंड के पिच को देखते हुए टीम में केवल दो स्पिनर्स को ही जगह मिल सकती है ऐसे में अक्षर पटेल को बाहर बैठना पड़ सकता है। वहीं तेज गेंदबाजों में से शमी और सिराज का अंतिम ग्यारह में शामिल होना लगभग तय है। वहीं तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।
टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अंजिक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जयदेव उनादकट