टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को मिलेंगे बस इतने करोड़ रुपये, आईपीएल विजेता टीम के विनिंग अमाउंट से हैं बहुत कम
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को मिलेंगे बस इतने करोड़ रुपये, आईपीएल विजेता टीम के विनिंग अमाउंट से हैं बहुत कम
- वर्ल्ड कप विजेता टीम को आईपीएल उप-विजेता टीम के बराबर प्राइज मनी दी जाएगी।
डिजिटल डेस्क, दूबई। अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में अब बस कुछ ही दिनों का समय बचा है। इससे पहले आज आईसीसी ने इस साल टी-20 वर्ल़्ड कप विजेता, उप-विजेता और अन्य टीमों को कितने रुपये इनाम मिलेगा इसका ऐलान किया है। आईसीसी द्वारा जारी की गई यह इनाम राशि आईपीएल 2022 की इनाम राशि से काफी कम है।
आईसीसी द्वारा जारी इस इनाम राशि में टी-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम को इस बार प्राइज मनी के तौर पर 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 13.5 करोड़ रुपये) मिलेंगे। जबकि आईपीएल 2022 में विजेता टीम को 20 करोड़ रूपये प्राइज मनी के तौर पर दिए गए थे। वहीं वर्ल्ड कप उप-विजेता टीम को 8 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 6.5 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे। जबकि आईपीएल उप-विजेता टीम को 13 करोड़ रूपये दिए गए थे। यानि वर्ल्ड कप विजेता टीम को आईपीएल उप-विजेता टीम के बराबर प्राइज मनी दी जाएगी।
वहीं बात की जाए सेमी-फाइनलिस्ट टीम्स के बारे में तो वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल खेलने वाली टीमों को चार-चार लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 3.25 करोड़ रुपये) मिलेंगे। जबकि आईपीएल 2022 में तीसरे पायदान की टीम को सात करोड़ और चौथे नंबर पर रहने वाली टीम को 6.5 करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर दिए गए थे।
वहीं सुपर-12 राउंड से बाहर होने वाली टीमों को 70 हजार अमेरिकी डॉलर (करीब 56 लाख रुपये) दिेए जाएंगे। जबकि सुपर-16 से बाहर होने वाली टीमों के लिए 40,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 32.5 लाख रुपये) का प्राइज रखा गया है।
टी-20 वर्ल्ड कप टीमों की प्राइज मनी (रुपयों मेें)
• विजेता: लगभग 13.5 करोड़ रुपये
• उप-विजेता: लगभग 6.5 करोड़ रुपये
• सेमीफाइनल: लगभग 3.25 करोड़ रुपये
• सुपर-12 से बाहर होने वाली टीम: लगभग 56 लाख रुपये
• पहले राउंड से बाहर होने पर: लगभग 32.5 लाख रुपये