वेस्टइंडीज से दूसरा टी-20 मुकाबला आज, ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत vs वेस्टइंडीज दूसरा टी-20 वेस्टइंडीज से दूसरा टी-20 मुकाबला आज, ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
- भारत के मध्यमक्रम को दिखाना होगा दमदार प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज बैसेतेरे में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 8 बजे होगी। सीरीज में 1-0 से आगे चल रही टीम इंडिया इस मैच को जीतकर जहां सीरीज में 2-0 की बढ़त लेना चाहेगी, वहीं मेजबान वेस्टइंडीज का इरादा मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज में 1-1 की बराबरी करने का होगा। बता दें कि सीरीज के पहले मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 68 रनों से करारी शिकस्त दी थी।
भारत के पास पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका
अगर टीम इंडिया इस मैच में जीत हासिल करती है तो वह टी-20 क्रिकेट में पाकिस्तान के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी। दरअसल, भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक खेले गए 21 मैचों में से 14 जीते हैं 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा है जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। वहीं पाकिस्तान ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 टी-20 मैच ही खेले हैं। जिनमें 15 में उसे जीत और 3 में हार मिली है जबकि 3 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल पाया है। ऐसे में आज के मैच में जीत दर्ज करते ही भारत पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगा।
भारत के मध्यमक्रम को दिखाना होगा दमदार प्रदर्शन
सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 64 रनों की शानदार पारी खेली टीम को अच्छी शुरुआत दी थी। वहीं आखिरी ओवरों में दिनेश कार्तिक ने 41 रनों की नॉट आउट पारी खेलकर टीम को 190 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। इन दोनों के अलावा मिडिल ऑर्डर का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया। हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर और श्रषभ पंत जल्दी-जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए। इस मैच में भारत के बल्लेबाजों से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
शानदार फॉर्म में हैं भारतीय बॉलर
भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने पिछले मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवरों में किफायती गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए। इनके अलावा अनुभवी रविचंद्रन अश्विन और युवा रवि विश्नोई की जोड़ी ने अपनी फिरकी से वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को जमकर छकाया। मैच में अश्विन ने 4 ओवर में महज 22 रन खर्च कर 2 बल्लेबाजों का शिकार किया। वहीं विश्नोई ने भी कमाल की गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट हासिल किए।
ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, रवि बिश्नोई/हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह।
वेस्टइंडीज - काइल मेयर्स, शमार ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), जेसन होल्डर, रोवमन पॉवेल, शिमरन हेटमायर, ओडीन स्मिथ, अकील हुसैन, कीमो पॉल/हेडन वॉल्श जूनियर, अल्जारी जोसेफ और ओबेड मकॉए।