IPL 2018: स्मिथ को मिला रहाणे का साथ, कहा बतौर बल्लेबाज हमेशा सम्मान करूंगा
IPL 2018: स्मिथ को मिला रहाणे का साथ, कहा बतौर बल्लेबाज हमेशा सम्मान करूंगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2018 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपने पूर्व साथी और ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ का बतौर बल्लेबाज सपोर्ट किया है। बॉल टेंपरिंग मामले में स्मिथ पर एक साल का प्रतिबंध लगाए जाने के बाद रहाणे ने साफ कहा है कि स्मिथ वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हैं और वो बतौर बल्लेबाज उनका हमेशा सम्मान करेंगे। बॉल टेंपरिंग के कारण बैन लगने से स्मिथ आईपीएल से बाहर हो चुके हैं और अब उनकी जगह अजिंक्य रहाणे को टीम का कप्तान बनाया गया है।
स्मिथ का रिकॉर्ड शानदार : रहाणे
अजिंक्य रहाणे ने स्मिथ पर लगे बैन पर कहा कि जो होना था वो हो चुका। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और आईसीसी ने स्मिथ को जो सजा दी है उस पर मैं कुछ टिप्पणी नहीं करूंगा, क्योंकि ये मेरे लिए सही नहीं है लेकिन मैं स्मिथ के क्रिकेट रिकॉर्ड का सम्मान करता हूं और एक खिलाड़ी और बल्लेबाज के तौर पर हमेशा स्मिथ का सम्मान करता रहूंगा ।
‘राजस्थान को कमेगी स्मिथ की कमी’
रहाणे ने कहा है कि स्मिथ एक शानदार बल्लेबाज हैं और राजस्थान रॉयल्स को उनकी कमी खलेगी। स्मिथ के न होने पर उनके कंधे पर अतिरिक्त भार आया है, साथ ही रहाणे ने ये भी कहा है कि राजस्थान रॉयल्स में कई शानदार खिलाड़ी हैं और उम्मीद है कि वो स्मिथ की कमी को पूरा करेंगे।
राजस्थान को वापसी से पहले झटका
IPL-11 में राजस्थान रॉयल्स की टीम वापसी कर रही है और ऐसे में स्मिथ पर लगा बना बैन राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। राजस्थान रॉयल्स के मालिकों ने स्मिथ को बड़ी ही उम्मीदों के साथ टीम से जोड़ा था और उन्हें टीम की कमान भी सौंपी थी लेकिन बैन लगने के कारण स्मिथ अब आईपीएल से बाहर हो चुके हैं जो राजस्थान रॉयल्स के लिए एक झटके की तरह है।