एशिया कप से पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बढ़ी मुश्किलें, भारत को मात देने की उम्मीदों पर फिरा पानी, भारत के सामने नहीं उतर सकेगा ये पाकिस्तानी फास्ट बॉलर
बड़े मुकाबले से पहले बड़ा झटका एशिया कप से पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बढ़ी मुश्किलें, भारत को मात देने की उम्मीदों पर फिरा पानी, भारत के सामने नहीं उतर सकेगा ये पाकिस्तानी फास्ट बॉलर
- टी-20 वर्ल्डकप में शाहीन के सामने धराशाई हो गया था इंडियन टॉप ऑर्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 27 अगस्त से एशिया कप का आरंभ हो रहा है। लेकिन सबकी नजरें 28 अगस्त को होने वाले महामुकाबले पर लगी हुईं हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। लेकिन पाकिस्तान को इस मेगामैच से पहले बहुत बड़ा झटका लगता दिख रहा है। दरअसल, पाकिस्तान टीम के स्टार बॉलर शाहीन अफरीदी चोट के चलते इस मैच से बाहर हो सकते हैं। बता दें कि शाहीन को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोट लग गई थी। इस कारण वह सीरीज के दूसरे टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे।
कप्तान बाबर ने शाहीन को लेकर कही ये बात
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने शाहीन की चोट को लेकर कहा कि, शाहीन को टीम के साथ नीदरलैंड्स दौरे पर ले जाया जाएगा, जिससे कि वह टीम डॉक्टर की देखरेख में रह सकें। इस दौरान अगर वह फिट होते हैं तो वह नीदरलैंड्स के खिलाफ अंतिम ग्यारह का हिस्सा बन सकते हैं। बाबर आजम ने कहा, ""हम डॉक्टर्स की सलाह ले रहे हैं। हमारे डॉक्टर्स शाहीन अफरीदी का पूरा खयाल रख रहे हैं।"" पाकिस्तान के कप्तान ने आगे कहा, ""शाहीन को अभी और आराम की जरूरत है। उसे अपनी चोट से उबरने में और वक्त चाहिए। हम आगे के लिए अफरीदी की फिटनेस और हेल्थ पर नज़र रख रहे हैं। हम चाहते हैं वो एशिया कप तक ठीक हो जाए.""
टी-20 वर्ल्डकप में शाहीन के सामने धराशाई हो गया था इंडियन टॉप ऑर्डर
बता दें कि पिछले साल यूएई में खेले गए टी-20 वर्ल्डकप में भारत-पाकिस्तान के मैच में पाकिस्तान की जीत के असली शिल्पकार शाहीन अफरीदी ही थे। उन्होंने भारत शुरुआती तीन विकेट झटककर कर भारतीय बैटिंग लाइनप की कमर तोड़ दी थी। इस महामुकाबले में शाहीन ने भारत के टॉप बल्लेबाजों को पवैलियन की राह दिखाई थी। ये तीन बल्लेबाज थे - कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल।