ओलंपिक मेडलिस्ट ने लगाया रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न का आरोप
गंभीर आरोप ओलंपिक मेडलिस्ट ने लगाया रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न का आरोप
- निजी जिंदगी में दखल देता है फेडरेशन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के खिलाफ धरने पर बैठे ओलंपियन ने कुछ फेडरेशन को लेकर कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। ओलंपिक और कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीत चुके दिग्गज पहलवानों ने फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह को तानाशाह बताया। इस दौरान विनेश फोगाट ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि उन्होंने इसके खिलाफ आवाज भी उठाई थी लेकिन बदले में उन्हें जान से मारने की धमकी मिली। पहलवानों का कहना है कि वे इस लड़ाई को अंत तक लड़ेंगे और बृजभूषण को पद से हटाने तक चुप नहीं बैठेंगे।
मानसिक उत्पीड़न का भी लगाया आरोप
टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर तिरंगे की शान बढ़ाने वाले बजरंग पुनिया ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर अपशब्दों का प्रयोग कर गाली देने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा, "हम यहां खेलने आए हैं। वो विशेष रूप से खिलाड़ी और राज्य को टारगेट कर रहे हैं।" इस दौरान विनेश फोगाट ने रोते हुए कहा कि अध्यक्ष ने उन्हें खोटा सिक्का बोला। घायल होने पर कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है। नेशनल ना खेलने की बात करते हैं। उन्होंने कहा, "फेडरेशन ने मेरा मानसिक उत्पीड़न किया है। मैं इसके बाद सुसाइड करने की सोच रही थी।"
विनेश ने कहा कि अगर किसी पहलवान को कुछ होता है तो जिम्मेदारी WFI अध्यक्ष पर होगी।
पहलवानों ने कहा, "हम आज यहां सारे पहलवान आए हैं। जो हम लोगों के साथ किया जा रहा है, वो आगे नहीं होने देंगे। जो मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है, वो नहीं होने देंगे।"
पुनिया ने कहा कि महासंघ द्वारा पहलवानों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। फेडरेशन द्वारा एक दिन पहले ही नियम बना लिए जाते हैं, जिसमें सारी भूमिका अध्यक्ष निभा रहे हैं. वह हमसे गाली-गलौज करते हैं और खिलाड़ियों को थप्पड़ तक मार देते हैं।
प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से करेंगे बात
बजरंग पुनिया ने कहा कि पहलवान इस तानाशाही को बर्दाश्त नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा, " हम चाहते हैं कि भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रबंधन में बदलाव किया जाए। हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री हमारा समर्थन करेंगे।"
कौन है फेडरेशन के अध्यक्ष?
रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष यूपी के कैसरगंज सीट से बीजेपी सांसद भी हैं। वह अब तक 6 बार लोकसभा सांसद रह चुके है। बृजभूषण शरण सिंह नेअपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया। उन्होंने कहा, "विनेश फोगाट के आरोप बेबुनियाद हैं। उनके पास आरोपों का कोई सबूत नहीं है। कोई पीड़ित है तो सबूत के साथ मेरे सामने आए। आरोप सही हुए तो फांसी पर लटक जाउंगा।"
निजी जिंदगी में दखल देता है फेडरेशन
फोगाट ने बताया कि फेडरेशन खिलाड़ियों के निजी जीवन में भी दखल देते हैं और उन्हें परेशान भी करते हैं। उन्होंने कहा, "फेडरेशन हमारा शोषण कर रही हैं। जब हम ओलंपिक में गए थे तो हमारे पास फिजियो या कोच नहीं था। दिल्ली के जंतर मंतर पर बजरंग पुनिया, विनेश, रियो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, सरिता मोर, संगीता फोगट, सत्यव्रत कादियान, जितेंद्र किन्हा और राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता सुमित मलिक सहित 30 पहलवान शामिल हैं।