नीरज चोपड़ा ने हासिल की एक और ऐतिहासिक सफलता, डायमंड लीग को जीतकर देश का नाम किया रोशन
नीरज की एक और उपलब्धि नीरज चोपड़ा ने हासिल की एक और ऐतिहासिक सफलता, डायमंड लीग को जीतकर देश का नाम किया रोशन
- नीरज ने 88.44 मीटर के थ्रो के साथ यह खिताब अपने नाम किया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने एक और ऐतिहासिक सफलता अपने नाम कर ली है। उन्होंने डायमंड लीग जीतकर इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही वह यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय भी बन गए हैं। नीरज ने 88.44 मीटर के थ्रो के साथ यह खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही उन्होंने अपने सीजन का शानदार अंत किया। अब वह अगले साल ही कंपटीशन में हिस्सा लेंगे।
ऐसा रहा प्रदर्शन
— Athletics Federation of India (@afiindia) September 8, 2022
फाइनल में नीरज की शुरुआत तो खराब रही लेकिन अंत शानदार रहा। अपनी पहली थ्रो फाउल जाने के बाद नीरज ने दूसरी थ्रो 88.44 मीटर की दूरी तक गई। इस थ्रो के साथ ही वह खिताब जीतने के काफी करीब पहुंच गए। ओलंपिक विजेता ने तीसरी थ्रो 88, चौथी 86.11, पांचवी 87 और छठवीं व अंतिम थ्रो 83.6 मीटर फेंकी। नीरज ने फाइनल में चैक गणराज्य के जैकब वादलेच्चो को हराया। जैकब 86.94 मीटर भाला फेंककर दूसरे स्थान पर रहे। इस जीत के साथ ही नीरज को डायमंड ट्रॉफी के साथ लगभग 24 लाख रुपये की इनामी राशि भी मिली।
शानदार रहा सीजन
नीरज का यह सीजन बहुत शानदार रहा। उन्होंने इस साल जहां वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया और ऐसा करने वाले वो देश के पहले एथलीट बने। इसके बाद उन्होंने खुदका बनाया हुआ नेशनल रिकॉर्ड भी तोड़ा। पहले उन्होंने नूर्मी गेम्स में 89.30 मीटर थ्रो करके रिकॉर्ड बनाया फिर स्टॉकहोम डायमंड लीग में 89.94 मीटर थ्रो करके अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया।
राष्ट्रमंडल खेलो में नहीं ले सके थे भाग
इसी साल इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित हुए राष्ट्रमंडल खेलों में नीरज हिस्सा नहीं ले पाए थे। वह विश्व चैंपियनशिप के बाद चोटिल हो गए थे। नीरज के इस मेगा इवेंट में भाग न लेने से भारत को एक पदक का नुकसान हो गया था। क्योंकि नीरज की फॉर्म को देखकर सभी को उम्मीद थी की वो भारत को एक पदक जरुर दिलाएंगे। बता दें कि नीरज ने इससे पहले 2017 और 2018 में भी डायमंड लीग के फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था लेकिन तब उन्हें चौथे व पांचवे स्थान से संतोष करना पड़ा था।