रूट का न होना हमारे लिए फायदे की बात : रोच
रूट का न होना हमारे लिए फायदे की बात : रोच
- रूट का न होना हमारे लिए फायदे की बात : रोच
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच ने कहा है कि आठ जुलाई से एजेस बाउल में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में जोए रूट के न होने से उनकी टीम को फायदा होगा। रूट बच्चे के जन्म के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई है
रोच ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा, उनके आंकड़े काफी अच्छे हैं.. इसलिए उनका न होना हमारे लिए फायदेमंद हो सकता है। वह ऐसे बल्लेबाज हैं जो इंग्लैंड की बल्लेबाजी को जोड़कर रखते हैं। उन्होंने कहा, बीते कुछ वर्षों में उन्होंने शानदार काम किया है। लेकिन यह थोड़ा नुकसानदायक भी हो सकता है क्योंकि उनकी जगह कोई नया चेहरा आएगा। इसलिए हमें उसे देखना होगा और पता लगाना होगा कि उसकी कमजोरी क्या है। इसलिए यह 50-50 का मामला है। हमारी कोशिश अच्छी जगह गेंद डालने की होगी, हमारे पास अच्छा मौका है।