IPL, जहां पूर्व/मौजूदा राष्ट्रीय कप्तान होते हैं आम खिलाड़ी
IPL, जहां पूर्व/मौजूदा राष्ट्रीय कप्तान होते हैं आम खिलाड़ी
- आईपीएल
- जहां पूर्व/मौजूदा राष्ट्रीय कप्तान होते हैं आम खिलाड़ी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व आईपीएल विजेता सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया। इस टीम में चार ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस समय या पहले राष्ट्रीय टीमों के कप्तान रह चुके हैं और यह सभी आस्ट्रेलिया के पूर्व उप-कप्तान डेविड वार्नर की कप्तानी में खेल रहे हैं। यह खिलाड़ी हैं, न्यूजीलैंड के मौजूदा कप्तान केन विलियम्सन, वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर, अफगानिस्तान की वनडे और टी-20 टीम के कप्तान राशिद खान।
मोहम्मद नबी ने इस सीजन टीम के लिए काफी कम मैच खेले हैं। वह भी अफगानिस्तान के कप्तान रह चुके हैं। तीन बार की विजेता महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स में भी दो ऐसे खिलाड़ी हैं दो अपनी राष्ट्रीय टीमों की कप्तानी कर चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस टीम के मुख्य बल्लेबाज हैं और इस सीजन रन भी कर रहे हैं। वह पूर्व में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान रह चुके हैं। शेन वाटसन भी आस्ट्रेलिया की कप्तानी कर चुके हैं।
चेन्नई ने इस सीजन से पहले हर सीजन प्लेऑफ में क्वालीफाई किया था, लेकिन इस सीजन टीम प्लेऑफ में जाने में सफल नहीं रही है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन की शुरुआत दिनेश कार्तिक की कप्तानी में की थी और इंग्लैंड के विश्व विजेता कप्तान इयोन मोर्गन एक खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे थे। बीच सीजन में टीम प्रबंधन ने मोर्गन को कप्तान नियुक्त किया।
विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में भी दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास कप्तानी का अनुभव है। टीम के सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच आस्ट्रेलिया की टी-20 और वनडे टीम के कप्तान हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान अब्राहम डिविलियर्स भी टीम में हैं। दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी युवा श्रेयस अय्यर कर रहे हैं, लेकिन इस टीम में अजिंक्य रहाणे हैं जो भारत की टेस्ट टीम के उप-कप्तान हैं। वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी भी कर चुके हैं।
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्रिस गेल इस सीजन किंग्स इलेवन पंजाब में लोकेश राहुल की कप्तानी में खेल रहे हैं। मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस के टीम में भी दो ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी राष्ट्रीय टीमों के कप्तान हैं। क्विंटन डी कॉक दक्षिण अफ्रीका की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान है और केरन पोलार्ड वेस्टइंडीज की। रोहित बीते दो मैचों में नहीं खेले हैं और पोलार्ड उनकी जगह कप्तानी कर रहे हैं।