गायकवाड़ ने किया मुंबई के गेंदबाजों के साथ खिलवाड़, 20 रन की जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची सीएसके
IPL 2021 CSK vs MI Live Updates गायकवाड़ ने किया मुंबई के गेंदबाजों के साथ खिलवाड़, 20 रन की जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची सीएसके
- बुमराह ने मुंबई के लिए खेला 100वां मैच
- ब्रावो ने तीन और दीपक चाहर ने दो विकेट चटकाए
- गायकवाड़ ने खेली 88 रनों की नाबाद पारी
डिजिटल डेस्क, दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के दूसरे चरण के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडिंयस को 20 रनों से शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए धोनी की टीम ने ऋतुराज गायकवाड़ की 88 रनों की नाबाद पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। जिसके जवाब में मुंबई की टीम 8 विकेट पर 136 रन ही बना सकी। चेन्नई के गेंदबाजों के आगे मुंबई के बल्लेबाजों की एक ना चली और एक के बाद एक विकेट गवां मैच में बहुत पीछे हो गयी। मुंबई को कप्तान रोहित शर्मा की कमी साफतौर पर खली। मुंबई की ओर से सौरभ तिवारी ने सबसे अधिक 50 रन की पारी खेली पर कोई भी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका। सीएसके की तरफ से ब्रावो ने तीन और दीपक चाहर ने दो विकेट चटकाए।
चेन्नई सुपर किंग्स - 156/6
मुंबई इंडियंस - 136/8
प्लेयर ऑफ द मैच - ऋतुराज गायकवाड़
नतीजा- 20 रन से जीता चेन्नई सुपर किंग्स
जाहिर तौर पर मेरी अब तक की शीर्ष पारियों में से एक। शुरुआती विकेटों के दवाब के बाद बस मुझे धैर्य के साथ आगे बढ़ना था और टीम को 130, 140 और फिर 150 तक पहुंचाना संभव था। जब माही और सीएसके प्रबंधन आपके साथ होते हैं और जब वे आपका समर्थन करते हैं, तो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। श्रीलंका के दौरे ने मदद की। शुरुआत में गेंद सीम और स्विंग कर रही थी इसलिए मुझे स्पिनरों के खिलाफ अपना मौका लेना पड़ा। जड्डू अभी आया और मुझे अपना मौका लेना था और यह अच्छा रहा। क्विंटनने शुरुआत में अच्छा खेल दिखाया , लेकिन सौभाग्य से दीपक ने उन्हें जल्द ही आउट कर दिया। - ऋतुराज गायकवाड़,प्लेयर ऑफ द मैच
मुझे लगता है कि 30/4 होने पर, आप बोर्ड पर कुछ सम्मानजनक प्राप्त करना चाहते हैं लेकिन ऋतुराज और ब्रावो ने अपेक्षा से अधिक प्राप्त किया। हमें 140 तक पहुंचने के लिए असाधारण बल्लेबाजी करनी पड़ी, लेकिन 160 का स्कोर बनाना जबरदस्त था। विकेट थोड़ा दोहरी गति वाला था और शुरुआत में धीमा था। अगर आप बाद में आते हैं और आप कड़ी मेहनत करते है तो चीजे आसान हो जाती है। मैं आठवें या नौवें ओवर तक जाने की कोशिश कर रहा था। आप हमेशा सोचते हैं कि आप पहले और अधिक कठिन हो सकते थे, लेकिन विकेट गिरने के साथ, यह एक जोखिम था। एक बल्लेबाज अंत तक खेला और दूसरे ने अच्छा योगदान दिया। यह देना और लेना है, आपको यह देखने की जरूरत है कि टीम में कितने तेज गेंदबाज हैं और वे अपने ओवरों को फेंकने में कितना समय लेते हैं। यदि कोई तेज गेंदबाज लंबा रन-अप करता है या बहुत समय बर्बाद करता है, तो यह कप्तानों के लिए कठिन होता है। यह स्थिति पर निर्भर करता है। रायुडू मुस्कुरा रहे थे, क्योंकि उन्होंने अपना हाथ नहीं तोड़ा है। उसके पास अभी चार दिन हैं और इससे उसे मदद मिलनी चाहिए।- एमएस धोनी, विजेता कप्तान
हमें साझेदारी मिलनी चाहिए थी। आप पीछे की ओर बहुत कुछ अलग तरीके से कर सकते हैं। आखरी 20 रन ही हार का अंतर बने। उनके बल्लेबाजों ने पूरे लय को जारी रखने की कोशिश की, लेकिन हमने ऐसा नहीं किया। पावरप्ले में कई विकेट गंवाने की उनकी गलती से हम सीख सकते थे। हमें गहरी बल्लेबाजी करने के लिए एक खिलाड़ी की जरूरत थी। हमारे पास कुछ नरम बर्खास्तगी थीं। हम इस स्तर पर ऐसा नहीं होने दे सकते, लेकिन हमारे पास अभी भी छह गेम बाकी हैं।- कीरोन पोलार्ड, मुंबई इंडियंस कप्तान
मुंबई ने गवायां आठवां विकेट
चेन्नई जीत के करीब, मुंबई ने गवायां सातवां विकेट, ब्रावो ने मिलने को कराया कैच आउट
सौरभ तिवारी ने पूरा किया अपना अर्धशतक।
एक ओवर में मुंबई को जीत के लिए चाहिए 24 रन ,19 ओवर के बाद मुंबई 132/6, क्रीज पर सौरभ तिवारी
चेन्नई ने बनाई मैच पर मजबूत पकड़, मुंबई अभी भी 39 रन पीछे, मुंबई का स्कोर 118/6
मुसीबत में मुंबई इंडियंस, 18 गेंद में चाहिए 49 रन, 17 के बाद मुंबई 108/6
जीत के लिए मुंबई को 24 गेंद पर 53 रन की जरुरत, 16 ओवर के बाद मुंबई 104/6
चेन्नई की मैच में वापसी, 15 ओवर के बाद मुंबई 97/6
मुंबई को एक और झटका, क्रुणाल पंड्या रन आउट, मुंबई 94/6
मुश्किल में मुंबई, 14 ओवर के बाद 91/5, जीत के लिए चाहिए 66 रन
हेजलवुड ने मुंबई को दिया बहुत बड़ा झटका, पोलार्ड आउट,मुंबई 87/4
हेजलवुड ने पोलार्ड को LBW आउट कर मैच में चेन्नई की कराई वापसी। पोलार्ड ने 14 गेंद में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से बनाये 15 रन।
मुंबई को जीत के लिए चाहिए 42 गेंदों (7 ओवर) में 70 रन, 13 के बाद 87/4
संभलकर आगे बढ़ती हुई मुंबई, 12 ओवर के बाद 82/4
पोलार्ड ने खोले हाथ, जडेजा को जड़ा जबरजस्त छक्का, मुंबई 11 के बाद 75/4
10 ओवर के बाद मुंबई 62/4, जीत के लिए 10 ओवर में चाहिए 95 रन, क्रीज पर कप्तान पोलार्ड
मुंबई को लगा चौथा झटका, ब्रावो ने ईशान किशन को दिखाया पवेलियन का रास्ता
ईशान किशन ने 10 रन के कुल योग पर ब्रावो की गेंद पर रैना को थमाया आसान सा कैच।
9 ओवर के बाद, मुंबई 54/3
8वें ओवर से मात्र 3 रन, मुंबई का स्कोर 48/3
ईशान किशन 4 रन तो वही सौरभ तिवारी 8 रन बनाकर क्रीज पर
7वें ओवर से मात्र 4 रन, मुंबई 45/3
पावरप्ले के बाद मुंबई का स्कोर 41/3 (6 ओवर)
लार्ड शार्दुल ने चेन्नई को दिलाया तीसरा विकेट, सूर्यकुमार आउट
सूर्यकुमार यादव 7 गेंदों पर मात्र 3 रन बनाकर आउट हुए। शार्दुल ठाकुर ने उन्हें डू प्लेसिस के हाथो कैच आउट कराया।
दीपक चाहर ने मुंबई को दिया दूसरा झटका, डेब्यूटेंट अनमोलप्रीत आउट , मुंबई 5 ओवर के बाद 35/2
अनमोलप्रीत ने 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 14 गेंदों में बनाये 16 रन
डेब्यूटेंट अनमोलप्रीत ने हेजलवुड को लिया लगे हाथ, ठोके 14 रन, मुंबई 4 के बाद 34/1
अनमोलप्रीत ने हेजलवुड को लगाए 2 चौके और 1 छक्का।
3 ओवर के बाद मुंबई 20/3, सूर्यकुमार क्रीज पर
चाहर ने दिया मुंबई को पहला झटका, आक्रमक तेवर दिखा रहे डी कॉक को किया LBW
डी कॉक दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर 3 चौके की मदद से 12 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट
दूसरे ओवर में डी कॉक ने खोले हाथ, हेजलवुड के ओवर में बनाये 12 रन, मुंबई 14/0
मुंबई पहले ओवर के बाद 2/0
मुंबई की पारी शुरू, डी कॉक के साथ डेब्यूटेंट अनमोलप्रीत क्रीज पर
गायकवाड़ ने किया गेंदबाजों के साथ खिलवाड़, खेली 88 रन की नायब पारी,चेन्नई ने बनाए 156 रन
ऋतुराज की शानदार बल्लेबाजी के दम पर चेन्नई खराब शुरुआत के बावजूद 156 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाने में कामयाब रहा। मुंबई को 20 ओवर में 7. 85 के रन रेट से 157 रन बनाने होंगे।
ब्रावो की तूफानी पारी समाप्त 8 बॉल पर बनाये 23 रन
ब्रावो-ऋतुराज ने दिखाए आक्रमक तेवर, बोल्ट को 19वें ओवर में जड़े तीन छक्के, स्कोर 141/5
18वें ओवर से 10 रन, चेन्नई का स्कोर 107/5
जडेजा आउट, 105 के स्कोर पर चेन्नई की आधी टीम पवेलियन में, 17 ओवर के बाद 107/5
चेन्नई 16 के बाद 98/4
ऋतुराज और जडेजा ने चेन्नई की पारी को संभाला
जब एक के बाद एक चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी बल्लेबाज पवेलियन लौट रहे थे वह एक युवा ने जिम्मेदारी भरी पारी खेलकर चेन्नई की मैच में वापसी कराई। ऋतुराज अभी भी जडेजा के साथ क्रीज पर बने हुए है।
15 ओवर से मात्र 6 रन, 15 ओवर के बाद 87 पर 4 चेन्नई, आखरी पांच ओवर में पहुंची चेन्नई की पारी
चेन्नई 14 ओवर के बाद 81/4, ऋतुराज अपने अर्धशतक के करीब
जडेजा और ऋतुराज के बीच 51 रन की साझेदारी, चेन्नई 13 ओवर के बाद 74/4
संभलकर पारी को आगे बढ़ा रहे है ऋतुराज और जडेजा के बीच अभी तक 51 रनों की साझेदारी हो चुकी है। ऋतुराज अपने अर्धशतक के करीब, 44 रन पर कर रहे बल्लेबाजी, जडेजा ने अभी तक बनाये 15 रन
12वें ओवर से आये 18 रन, चेन्नई का स्कोर 66 पर 4
12वें ओवर में निकला ऋतुराज के बल्ले से चेन्नई के लिए पहला छक्का
चेन्नई 11 ओवर के बाद 48/4
चेन्नई 10 के बाद 44/4
चेन्नई 9 ओवर के बाद 35/4
मुंबई ने गवायां मौका
8 ओवर की पांचवी गेंद पर मुंबई ने गवाया मौका, विकेट के पीछे डी कॉक ने राहुल चाहर की गेंद पर छोड़ा ऋतुराज का कैच
चेन्नई 8 ओवर के बाद 31/4 , ऋतुराज और जडेजा क्रीज पर
संकट में चेन्नई, 7 के बाद चेन्नई 27/4
पॉवरप्ले चेन्नई के लिए काफी निराशाजनक रहा। पूरा टॉप आर्डर चेन्नई ने शुरूआती 6 ओवर में ही खो दिया। बोल्ट और मिलने के अटैक ने चेन्नई को तहस-नहस कर दिया। डू प्लेसिस और मोईन अली तो खता तक नहीं खोल पाए। रैना 4 तो वही कप्तान धोनी 3 रन बनाकर आउट हुए। बोल्ट हुए मिलने ने 2-2 विकेट लिए।
चेन्नई को बहुत बड़ा झटका, 3 रन बनाकर धोनी आउट, पावरप्ले के बाद चेन्नई का स्कोर 24 /4
मिलने की शॉट बॉल पर बोल्ट ने बाउंड्री पर पकड़ा शानदार कैच
पांच ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 18/3,धोनी 2 तो वही ऋतुराज 10 रन बनाकर क्रीज पर।
4 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 11/3
संकट में चेन्नई, गवायां तीसरा विकेट (2.6)
रैना भी 6 गेंदों में 4 रन बनाकर पवेलियन की और लौटे, एक गैर जिम्मेदाराना शॉट खेल बोल्ट की गेंद पर थमाया राहुल चाहर को कैच। तीन ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 7/3।
दो ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 3 पर 2 आउट (3/2)
चेन्नई का दूसरा विकेट गिरा (1.3)
मुंबई की शानदार शुरुआत, चेन्नई ने गवाया दूसरा विकेट, मिलने ने मोईन अली को सौरभ तिवारी के हाथो कैच कराया। फाफ की तरह खता नहीं खोल पाए मोईन अली।
पहले ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर एक विकेट के नुक्सान पर 1 रन।
चेन्नई को पहला झटका (0.5)
पहले ओवर की पांचवी गेंद पर चेन्नई को पहला झटका लगा जब फाफ डू प्लेसिस पॉइंट के ऊपर से चौके जड़ने के चक्कर में मिलने को कैच थमा बैठे।
चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला
महिंद्रा सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। हार्दिक और रोहित के बिना खेल रही है मुंबई इंडियंस जबकि रोहित की उनुपस्तिथि में कीरोन पोलार्ड टीम की कमान संभाल रहे है।
टीमें:
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक, ईशान किशन (WK), सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह, कीरोन पोलार्ड (C), सौरभ तिवारी, क्रुणाल पांड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (WK/C), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड
बुमराह मुंबई के लिए खेल रहे है 100वां मैच
बुमराह आज मुंबई के लिए 100वां मैच खेलने जा रहे है जहां इस स्पेशल मैच के लिए आज वो एक 100 लिखी हुई जर्सी पहनकर खेलेंगे। ये जर्सी उन्हें सचिन ने प्रदान की। 2014 में बुमराह ने मुंबई के लिए डेब्यू किया था। बुमराह ने अबतक मुंबई के लिए 99 मैचों में 114 विकेट लिए हैं।