IPL 2018 : किंग्स इलेवन पंजाब ने आर अश्विन को सौंपी टीम की कप्तानी

IPL 2018 : किंग्स इलेवन पंजाब ने आर अश्विन को सौंपी टीम की कप्तानी

Bhaskar Hindi
Update: 2018-02-26 18:18 GMT
IPL 2018 : किंग्स इलेवन पंजाब ने आर अश्विन को सौंपी टीम की कप्तानी
हाईलाइट
  • अश्विन के साथ इस टीम में युवराज सिंह
  • क्रिस गेल और डेविड मिलर जैसे धुरंधर खिलाड़ी शामिल हैं।
  • पंजाब ने अश्विन को 7.6 करोड़ रुपए की कीमत में अपने साथ जोड़ा है।
  • पंजाब फ्रेंचाइजी ने इस साल अपनी टीम की कमान रविचंद्रन अश्विन को सौंपी है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 11वें सीजन के लिए किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने कप्तान की घोषणा कर दी है। पंजाब फ्रेंचाइजी ने इस साल अपनी टीम की कमान रविचंद्रन अश्विन को सौंपी है। अश्विन के नाम की आधिकारिक घोषणा टीम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए की है। टीवी शो गेम ऑफ थ्रोन्स की तर्ज पर यह घोषणा करते हुए फ्रेंचाइजी ने ट्वीट किया, "शेरो.. नॉर्थ के नए राजा और क्षेत्र के संरक्षक का स्वागत किजिए। हमारे नए कप्तान हैं रविचंद्रन अश्विन।"


पंजाब ने अश्विन को 7.6 करोड़ रुपए की कीमत में अपने साथ जोड़ा है। पिछले 2 सालों से वे राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की ओर से खेले। इससे पहले वह चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते थे, लेकिन चेन्नई ने इस बार उन्हें रिटेन नहीं किया था। किंग्स इलेवन पंजाब ने अश्विन को खरीदने में चेन्नई और राजस्थान को मात दी थी। अश्विन के साथ इस टीम में युवराज सिंह, क्रिस गेल और डेविड मिलर जैसे धुरंधर खिलाड़ी शामिल हैं। इनके अलावा, पंजाब में एरॉन फिंच, मार्कस स्टोइनिस और केदार जाधव जैसे प्लेयर भी हैं।

बड़े खिलाड़ियों से सज्जित इस टीम की कमान मिलने पर आर अश्विन भी बेहद खुश नजर आए। उन्होंने कहा, "इतने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से भरी हुई टीम की जिम्मेदारी मिलने से मैं बहुत ही सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मुझे भरोसा है कि मैं टीम के साथियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करा पाऊंगा।"

अश्विन ने कहा, ‘मेरे ऊपर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है। मैंने अतीत में टीम की कप्तानी संभाली है और मुझे यकीन है कि मैं इस चुनौती का लुत्फ उठाऊंगा।’ बता दें कि अश्विन 21 वर्ष की उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने राज्य तमिलनाडु की कप्तीन संभाल चुके हैं।

वर्तमान में अश्विन भारत की वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय टीमों से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने पिछला T-20 मैच 7 महीने पहले जुलाई 2017 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था और अपना अंतिम वनडे भी वह इसी टीम के खिलाफ पिछले साल जून में खेले थे।

Tags:    

Similar News