भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे आज, जीत के साथ सीरीज का आगाज करना चाहेगी टीम इंडिया, कोहली के खेलने पर संशय, 5 महीने बाद टीम में वापसी करेंगे धवन

भारत v/s  इंग्लैंड वनडे सीरीज भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे आज, जीत के साथ सीरीज का आगाज करना चाहेगी टीम इंडिया, कोहली के खेलने पर संशय, 5 महीने बाद टीम में वापसी करेंगे धवन

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-12 11:18 GMT

डिजिटल डेस्क, लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज आज से होगा। दोनों टीमों के बीच पहला मैच आज लंदन के ओवल ग्राउंड पर खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 5: 30 से शुरु होगा। पहला मैच जीतकर टीम इंडिया टी-20 सीरीज में मिली जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी, वहीं इंग्लैंड टी-20 सीरीज हारने के बाद वनडे सीरीज की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी। 

कोहली के खेलने पर संशय
खराब फॉर्म से जूझ रहे पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का इस मैच में खेलना संदिग्ध नजर आ रहा है। बता दें कि कोहली आखिरी टी-20 मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। वह ग्रोइन इंजरी का शिकार हो गए थे। अगर कोहली फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह ईशान किशन को टीम में शामिल किया जा सकता है।

5 महीने बाद शिखर धवन करेंगे टीम में वापसी

इस मैच के जरिए भारत के धाकड़ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 5 महीने बाद टीम में वापसी करते हुए नजर आएंगे। शिखर कप्तान रोहित के साथ भारतीय बल्लेबाजी का आगाज करेंगे। 
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 में शतक लगाने वाले सूर्यकुमार यादव को टीम से बाहर बैठाना अब टीम मैनेजमेंट के लिए मुश्किल होगा। ऐसे में उनके स्थान पर श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर बैठाया जा सकता है। 

ये हो सकती हैं दोनों टीमों की संभावित अंतिम ग्यारह

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली/ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल/रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल।

इंग्लैंड : जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, डेविड विली, रीस टॉपले और मैट पार्किंसन।

 

Tags:    

Similar News