पाकिस्तानियों से की लड़ाई, भारतीयों पर लुटाया प्यार, देखिए अफगानिस्तानी फैन्स का दिल को छू लेने वाला वीडियो
भाईचारा पाकिस्तानियों से की लड़ाई, भारतीयों पर लुटाया प्यार, देखिए अफगानिस्तानी फैन्स का दिल को छू लेने वाला वीडियो
- एक दिन पहले पाकिस्तानी और अफगानी फैन्स के बीच हुआ था जबरदस्त झगड़ा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और अफगानिस्तान की टीमों ने एशिया कप के अपने सफर का अंत एक दूसरे के खिलाफ मैच खेलकर किया। इस मैच में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 101 रनों से हराया। इस मैच का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में भारत और पाकिस्तान के प्रशंसकों के बीच भाईचारा नजर आ रहा है। इस वीडियो में जहां दोनों ही देशों के फैन्स मिलकर मैच का आनंद ले रहे हैं वहीं एकदूसरे के गले लग कर भारत और अफगानिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे हैं।
— A H (@YousafzaiAnayat) September 8, 2022
एक दिन पहले पाकिस्तानी और अफगानी फैन्स के बीच हुआ था जबरदस्त झगड़ा
— Twitt.Arhum (@arhuml92) September 7, 2022
इस वीडियो को लोग ज्यादा इसलिए भी देख रहे हैं, क्योंकि एक दिन पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियो के अलावा फैन्स के बीच भी झगड़ा हुआ था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हुआ था। एक तरफ जहां मैदान के अंदर खिलाड़ियों के बीच लड़ाई हुई थी वहीं दूसरी तरफ स्टेडियम के अंदर और बाहर फैन्स एक दूसरे से भिड़ गए थे।
मीडिया खबरों के मुताबिक, 7 सितंबर को अफगानिस्तान और पाकिस्तान मैच के दौरान पाकिस्तानी फैन्स ने पहले अफगानिस्तान के फैन्स के साथ अभद्र व्यवहार किया। जिसके बाद अफगानी फैन्स ने गुस्से में आकर पाकिस्तानी फैन्स पर कुर्सियों से हमला किया।
मैदान में खिलाड़ी एक दूसरे से भिड़े
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच के दौरान दोनों ही टीम के खिलाड़ियों के बीच धक्का-मुक्की और तू-तू मैं-मैं होते देखी गई। दरअसल, पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान 19वें ओवर में अफगानिस्तान के बॉलर फरीद अहमद की गेंद पर पाकिस्तान के आसिफ अली बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में कैच आउट हो गए। जिसके बाद फरीद ने विकेट लेने की खुशी में आक्रमक तरीके से जश्न मनाया और आसिफ के करीब पहुंच गए। अफगानी बॉलर के जश्न मनाने का यह तरीका आसिफ को पसंद नहीं आया और उन्होंने धक्का देते हुए फरीद को दूर हटा दिया। यहां तक की आगबबूला हुए आसिफ ने फरीद को मारने के लिए अपना बल्ला भी उठा लिया। इस बीच खिलाड़ी और मैदान अंपायर ने आकर दोनों के बीच बीच-बचाव किया। इस घटना के बाद आईसीसी ने दोनों ही खिलाड़ियों पर कार्रवाई की और मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया।