BCCI अध्यक्ष के बाद परिवार के 4 सदस्य कोरोना सक्रंमित, बेटी सना भी हुई कोरोना पॉजिटिव 

कोरोना की चपेट में गांगुली का परिवार BCCI अध्यक्ष के बाद परिवार के 4 सदस्य कोरोना सक्रंमित, बेटी सना भी हुई कोरोना पॉजिटिव 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-05 08:31 GMT
BCCI अध्यक्ष के बाद परिवार के 4 सदस्य कोरोना सक्रंमित, बेटी सना भी हुई कोरोना पॉजिटिव 
हाईलाइट
  • कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण बीसीसीआई ने तीन बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट्स को टाल दिया है
  • बेटी सना को कोरोना के हल्के लक्षण हैं

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली  के बाद उनके घर के  चार सदस्यों भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें उनकी बेटी सना गांगुली भी शामिल हैं। हालंकि अभी सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं कोरोना से संक्रमित होने के बाद सौरव गांगुली को कोलकाता  के वुडलैंड्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

सौरव गांगुली कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से सक्रंमित हुए थे, जबकि ओमिक्रॉन की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। लेकिन सूत्रों के मुताबिक सौरव गांगुली अब ठीक हो चुकें हैं। 

हालांकि अभी तक इस पर गांगुली या बीसीसीआई ने कोई प्रतिक्रिया या बयान नहीं दिया है। वहीं गांगुली के परिवार पर भी अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। उनकी बेटी को कोरोना के हल्के लक्षण हैं। इस वजह से वह होम आइसोलेशन में हैं।

आपको बता दें कि सना गांगुली अभी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ रही हैं, लेकिन कोरोना महामारी के कारण वह कोलकाता में हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई कोलकाता के ही स्कूल से की है। सना गांगुली भी अपनी मां डोना गांगुली की तरह एक ट्रेंड डांसर हैं।

वहीं कोरोना  के बढ़ते मामलों के कारण बीसीसीआई ने तीन बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट्स को टाल दिया है। इसमें रणजी ट्रॉफी भी शामिल है। यह टूर्नामेंट 13 जनवरी से शुरू होने वाला था। लेकिन फिलहाल इसे टाल दिया गया है। रणजी के साथ-साथ सी.के नायडू ट्रॉफी और वीमेन्स टी20 लीग को भी आगे बढ़ाया गया है।
 

Tags:    

Similar News