धोनी न्यू हेयरकट: नए लुक में दिखे कैप्टन कूल, सीएसके ने तस्वीरें साझा कर दिए कमबैक के संकेत

  • नए लुक में दिखे महेंद्र सिंह धोनी
  • मशहूर सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने दिया नया हेयरकट
  • सीएसके ने तस्वीरें साझा कर दिए कमबैक के संकेत

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-12 11:23 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने नए और स्टाइलिश लुक के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं। ऐसे में उनके नए हेयरकट की काफी चर्चा हो रही है। फैंस उनके न्यू हेयरस्टाइल की खुब तारीफ कर रहे हैं। माही शुरुआत से ही शानदार हेलिकॉप्टर शॉट के साथ-साथ अपने हेयरस्टाइल के लिए जाने जाते हैं। क्रिकेट करियर के शुरुआती दिनों में कैप्टन कूल बड़े बालों की वजह से चर्चा का विषय बने रहते थे। इसके अलावा भी वह समय-समय पर नए लुक अपनाते रहते हैं जिसकी वजह से वह अकसर सुर्खियों में बने रहते हैं। अब उनका एक नया लुक देखने को मिला है। दरअसल, माही ने अपने लंबे बालों को बाय-बाय कह नया हेयरकट करवाया है। उन्हें यह हेयरकट मशहूर सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने दिया है। बता दें, धोनी का यह नया लुक आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के से पहले देखने को मिला है। इसे एक संकेत माना जा रहा है कि माही आईपीएल के इस सीजन में नजर आ सकते हैं।

फैंस को खूब भाया माही का नया लुक

फेमस सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने माही के नए लुक की तस्वीरें फैंस के साथ सोशल मीडिया पर साझा की। इसके अलावा सीएसके ने भी अपने सोशल मीडिया पर यह फोटो शेयर की। इसके बाद पोस्ट पर फैंस के कमेंट्स की बौछर शुरु हो गई। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "इन्हें हॉलीवुड में जाने से कौन रोक सकता है।" वहीं दूसरे ने लिखा, "आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स में कमबैक करने वाले सबसे युवा अनकैप्ड प्लेयर"। एक यूजर ने काफी लंबा कमेंट किया। उन्होंने लिखा, ""एमएस धोनी एवरग्रीन लीजेंड हैं। उनकी विरासत हर गुजरते दिन के साथ और भी चमकती जा रही। कैप्टन कूल, लीडर, फिनिशर- हमेशा हमारे दिल में हैं।"

सीएसके कर सकती है धोनी को रिटेन

इंडियन प्रीमीयर लीग में माही की कप्तानी के अंदर चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है। लेकिन आईपीएल के पिछले सीजन में धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ दी थी। जिसके बाद माही के इस सीजन में नजर आने की उम्मीदें कम दिख रही थी। लेकिन हाल ही में बीसीसीआई ने आईपीएल के रिटेंशन नियमों में बदलाव किए हैं। अब टीमें कुल 6 प्लेयर्स को रिटेन कर सकेंगी। जिनमें अधिकतम 5 कैप्ड और अधिकतम 2 अनकैप्ड प्लेयर हो सकते हैं। अनकैप्ड प्लेयर वो होते हैं जिन्होंने पिछले पांच सालों से कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला हो। बता दें, धोनी ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 2019 में खेला था। इसका मतलब माही भी अनकैप्ड प्लेयर की लिस्ट में ही आते हैं। इसी के साथ टीमों को अनकैप्ड प्लेयर्स को रिटेन करने का खर्च महज 4 करोड़ रुपए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि सीएसके धोनी को रिटेन कर सकती है।  

Tags:    

Similar News