अगले साल मार्च तक के लिए भारतीय टीम का घरेलू शेड्यूल जारी, वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान से होगी भिड़ंत
- अगले साल मार्च तक भारत खेलेगी कुल 16 मुकाबले
- वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया से होगी वनडे सीरीज
- वनडे वर्ल्ड कप के बाद खेले जाएंगे ढेरों टी-20 मैच
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्ट इंडीज दौरे पर है। जहां बुधवार से खत्म तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। विंडिज टीम के खिलाफ यह वनडे सीरीज भारतीय टीम के वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए बेहद अहम है। लेकिन उससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अगले साल मार्च तक के लिए इंडियन टीम के घरेलू शेड्यूल का एलान कर दिया है। जिसके मुताबिक अपनी मेजबानी में वर्ल्ड खेलने के अलावा भारत 5 टेस्ट, 3 वनडे और 8 टी-20 मुकाबले खेलेगा।
वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत
मंगलवार देर रात जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, भारतीय टीम अगले साल मार्च 2024 तक के घरेलू शेड्यूल की शुरुआत इसी साल एशिया कप के बाद सितंबर में होगी। जहां महीने से अंत में वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच को तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। जो इस सीजन में भारत की एकलौती वऩडे सीरीज होगी। जिसके बाद 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत अपनी मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जाएगा।
वर्ल्ड कप बाद केवल टी-20 मुकाबले
वनडे वर्ल्ड कप 2023 की समाप्ति के बाद भारतीय टीम का पूरा फोकस 2024 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप होगा। जिसकी तैयारियों के लिए नवंबर और दिसंबर में भारत ऑस्ट्रेलिया से पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगा। जिसके बाद जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ पहली बार घरेलू श्रृंखला से नए साल की शुरुआत होगी। जहां तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। वहीं जनवरी से मार्च के बीच भारत और इंग्लैंड के बीच एंथनी डी मेलो ट्रॉफी के लिए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। जिसकी शुरुआत 25 जनवरी से होगी।
छोटे शहरों में खेले जाएंगे अधिक मैच
अगले साल मार्च तक के लिए जारी इस भारतीय टीम के घरेलू श्रृंखलाओं के अत्यधिक मैच उन मैदानों को दिए गए है, जो वनडे वर्ल्ड कप को होस्ट करने में पीछे रह गए। जिसमें मोहाली, इंदौर, विशाखापट्टनम, तिरुवनंतपुरम, गुवाहाटी, नागपुर, राजकोट, रांची और हैदराबाद शामिल है। इस दौरान मोहाली, इंदौर, हैदराबाद और विशाखापट्टनम में दो-दो, जबकि अन्य मैदानों पर एक-एक मैच खेले जाएंगे।