पेरिस ओलंपिक 2024: भारतीय हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, पेनल्टी शूटआउट में ग्रेट ब्रिटेन को 4-2 से हराया
- पेनाल्टी शूटआउट में भारत की 4-2 से जीत
- फुलटाइम मैच में दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबर रहा
- श्रीजेश रहे जीत के शिल्पकार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टीम ने पेनल्टी शूटआउट में ब्रिटेन को 4-2 से शिकस्त दी। वहीं, फुलटाइम मैच में दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबर था।
श्रीजेश रहे जीत के शिल्पकार
पेनल्टी शूटआउट में भारतीय टीम ने एक के बाद एक लगातार 4 गोल किए। वहीं ब्रिटेन की टीम केवल 2 गोल की कर पाई। इस भारत ने 4-2 से मैच अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम की जीत के हीरो गोलकीपर श्रीजेश रहे। उन्होंने दो गोल होने से बचाए, जिसके चलते टीम इंडिया को विजय मिल सकी। वहीं शूटआउट में भारतीय टीम की ओर से 4 गोल हरमनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल ने गोल किए। सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला 4 अगस्त को अर्जेटीना और जर्मनी के बीच होने वाले मैच की विजेता टीम से होगा।
इस मैच में भारतीय टीम 11 की जगह केवल 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही थी। मैच के 12वें मिनट में भारतीय डिफेंडर अमित रोहिदास मैच से बाहर रहे। उन्हें रेफरी ने रेड कार्ड देकर मैच से आउट कर दिया था। रेफरी के इस फैसले पर काफी विवाद हुआ था। पूर्व खिलाड़ियों का कहना है कि ऐसे फाउस के लिए यलो कार्ड देना ही काफी होता है।
बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम को जीत दिलाने वाले गोलकीपर श्रीजेश ओलंपिक के बाद इंटरनेशनल हॉकी से संन्यास ले लेंगे। यह उनका आखिरी इंटरनेशनल टूर्नामेंट है। 36 साल के गोलकीपर ने ओलंपिक से पहले इसका ऐलान किया था। ब्रिटेन के खिलाफ जीत के बाद उन्होंने कहा, मैंने खुद से कहा था कि यह मेरा आखिरी मैच हो सकता है या अगर मैं इसे बचा लेता हूं तो मैं यहां 2 और मैच खेल सकता हूं। जीत से खुश हूं।'