INDIA vs WEST INDIES : पहले टी-20 मैच हारी टीम इंडिया, करीबी मुकाबले में वेस्टइंडीज 4 रनों से हराया, बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन

  • 4 रनों से हारी टीम इंडिया
  • वेस्टइंडीज ने सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
  • भारत की लचर बल्लेबाजी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-03 18:38 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के खेली जा रही 5 टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। वेस्टइंडीज ने यह करीबी मुकाबला 4 रनों से अपने नाम कर लिया। इसी के साथ मेजबान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली। पोर्ट ऑफ स्पेन के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की। टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 149 रन बनाए। वहीं 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम केवल 145 रन ही बना सकी और 4 रनों से मैच हार गई। सीरीज का अगला मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में 6 अगस्त को खेला जाएगा।

इस मैच में भारत की हार की सबसे बड़ी वजह बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन रहा। तिलक वर्मा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज वेस्टइंडीज की शानदार गेंदबाजी का सामना नहीं कर पाया। मैच में भारतीय टीम की शुरूआत भी बेहद खराब रही। दोनों ओपनर्स शुभमन गिल और ईशान किशन टीम को अच्छी शुरूआत दे पाए और 3 व 4 रन बनाकर आउट हो गए। भारत की ओर से तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। 

Tags:    

Similar News