डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे चार मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने 3-1 से जीत दर्ज की। सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला जोहांसबर्ग के द वांडर्स स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में सूर्यकुमार की यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 283 रन बनाए। लेकिन इसके जवाब में साउथ अफ्रीका 148 रनों पर सिमट गई। इसी के साथ भारत ने मुकाबले में 135 रनों से जीत हासिल की। बताते चलें, इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने नाबाद रहकर टीम के लिए शानदार शतकीय पारी खेली थी।A 135-run victory in Johannesburg! #TeamIndia seal the T20I series 3⃣-1⃣ Ramandeep Singh with the final wicket as South Africa are all out for 148.Scorecard - https://t.co/b22K7t9imj#SAvIND pic.twitter.com/AF0i08T99Y— BCCI (@BCCI) November 15, 2024 सीरीज के चौथे मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम के लिए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत की थी। इस दौरान अभिषेक काफी अच्छे लय में दिख रहे थे। लेकिन 18 गेंदों में 36 रन बनाकर उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। इसके बाद मैदान में उतरे तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी की। इस दौरान संजू ने 109 तो तिलक ने 120 रन बनाए। उनकी इस शानदार पारी की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज और प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर कई रिकॉर्ड भी ध्वस्त किए। For his breathtaking second consecutive TON, Tilak Varma becomes the Player of the Match! Scorecard - https://t.co/b22K7t9imj#TeamIndia | #SAvIND | @TilakV9 pic.twitter.com/9vF7LF81Zs— BCCI (@BCCI) November 15, 20244 innings280 runs Two outstanding to T20I Hundreds Tilak Varma is named the Player of the Series Scorecard - https://t.co/b22K7t9imj#TeamIndia | #SAvIND | @TilakV9 pic.twitter.com/JoEED4Z3Ij— BCCI (@BCCI) November 15, 2024मुकाबले में दोनों बल्लेबाजों ने साथ मिलकर 210 रनों की साझेदारी की। इसी के साथ उन्होंने रोहित शर्मा और रिंकू सिंह को पछाड़ते हुए भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसके अलावा तिलक वर्मा ने रोहित शर्मा के दो और रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। बता दें, तिलक ने टी-20 इंटरनेशनल में नाबाद रहकर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित को पछाड़ दिया है। इस मुकाबले में तिलक ने नाबाद रहकर 120 रन बनाए जबकि रोहित ने 118 रन बनाए थे। वहीं, तिलक ने टी-20 इंटरनेशनल की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में रोहित और सैमसन की बराबरी भी कर ली है। रोहित और सैमसन 10-10 छक्के लगा चुके हैं।भारत के दिए 284 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम की हालत शुरु से ही खराब थी। उन्होंने अपने शुरुआती 4 विकेट तीन ओवरों में ही गवां दिए थे। लेकिन इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स और डेविड मिलर ने पारी को संभालते हुए आगे बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने क्रमशः 43 और 36 रन बनाए। लेकिन भारतीय गेंदबाजी के सामने वह भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और घुटने टेक दिए। इसके बाद एक-एक कर के पूरी टीम बिखर गई। मुकाबले में जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे चार मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने 3-1 से जीत दर्ज की। सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला जोहांसबर्ग के द वांडर्स स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में सूर्यकुमार की यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 283 रन बनाए। लेकिन इसके जवाब में साउथ अफ्रीका 148 रनों पर सिमट गई। इसी के साथ भारत ने मुकाबले में 135 रनों से जीत हासिल की। बताते चलें, इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने नाबाद रहकर टीम के लिए शानदार शतकीय पारी खेली थी।A 135-run victory in Johannesburg! #TeamIndia seal the T20I series 3⃣-1⃣ Ramandeep Singh with the final wicket as South Africa are all out for 148.Scorecard - https://t.co/b22K7t9imj#SAvIND pic.twitter.com/AF0i08T99Y— BCCI (@BCCI) November 15, 2024 सीरीज के चौथे मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम के लिए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत की थी। इस दौरान अभिषेक काफी अच्छे लय में दिख रहे थे। लेकिन 18 गेंदों में 36 रन बनाकर उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। इसके बाद मैदान में उतरे तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी की। इस दौरान संजू ने 109 तो तिलक ने 120 रन बनाए। उनकी इस शानदार पारी की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज और प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर कई रिकॉर्ड भी ध्वस्त किए। For his breathtaking second consecutive TON, Tilak Varma becomes the Player of the Match! Scorecard - https://t.co/b22K7t9imj#TeamIndia | #SAvIND | @TilakV9 pic.twitter.com/9vF7LF81Zs— BCCI (@BCCI) November 15, 20244 innings280 runs Two outstanding to T20I Hundreds Tilak Varma is named the Player of the Series Scorecard - https://t.co/b22K7t9imj#TeamIndia | #SAvIND | @TilakV9 pic.twitter.com/JoEED4Z3Ij— BCCI (@BCCI) November 15, 2024मुकाबले में दोनों बल्लेबाजों ने साथ मिलकर 210 रनों की साझेदारी की। इसी के साथ उन्होंने रोहित शर्मा और रिंकू सिंह को पछाड़ते हुए भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसके अलावा तिलक वर्मा ने रोहित शर्मा के दो और रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। बता दें, तिलक ने टी-20 इंटरनेशनल में नाबाद रहकर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित को पछाड़ दिया है। इस मुकाबले में तिलक ने नाबाद रहकर 120 रन बनाए जबकि रोहित ने 118 रन बनाए थे। वहीं, तिलक ने टी-20 इंटरनेशनल की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में रोहित और सैमसन की बराबरी भी कर ली है। रोहित और सैमसन 10-10 छक्के लगा चुके हैं।भारत के दिए 284 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम की हालत शुरु से ही खराब थी। उन्होंने अपने शुरुआती 4 विकेट तीन ओवरों में ही गवां दिए थे। लेकिन इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स और डेविड मिलर ने पारी को संभालते हुए आगे बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने क्रमशः 43 और 36 रन बनाए। लेकिन भारतीय गेंदबाजी के सामने वह भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और घुटने टेक दिए। इसके बाद एक-एक कर के पूरी टीम बिखर गई। मुकाबले में जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया।