IND vs BAN Test Series: रोमांचक मोड़ पर पहुंचा कानपुर टेस्ट, अपने दमदार प्रदर्शन से ड्रॉ हो रहे मैच में जीत की ओर बढ़ी टीम इंडिया

  • कानपुर टेस्ट में चौथे दिन का खेल हुआ समाप्त
  • स्टमंप्स तक शादमान इस्लाम और मोमिनुल हक क्रीज पर मौजूद
  • मुकाबले के चौथे दिन टूटे कई बड़े रिकॉर्ड

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-30 14:38 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट का चौथा दिन समाप्त हुआ। चौथे दिन का खेल खत्म होने से पहले बांग्लादेशी टीम ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 26 बना लिए थे। बांग्लादेश की ओर से अभी शादमान इस्लाम (7) और मोमिनुल हक (0) क्रीज पर मौजूद हैं। कानपुर टेस्ट के शुरुआती तीन बारिश और कम रौशनी की वजह से खेल काफी प्रभावित हुआ। पहले दिन बरसात की वजह से महज 35 ओवरों का खेल संभव हो सका। वहीं, दूसरे और तीसरे दिन का खेल रद्द कर दिया गया था। हालांकि, कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले चौथा दिन रोमांच से भरा रहा। इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड भी टूटे हैं।

कानपुर टेस्ट के पहले दिन स्टमंप्स तक बंग्लादेशी टीम बल्लेबाजी कर रही थी। इस दौरान उन्होंने 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन जोड़ लिए थे। इसके बाद दूसरे और तीसरे दिन का खेल बारिश और पानी की वजह से रद्द कर दिया गया था। खेल के चौथे दिन बल्लेबाजी करने उतरी नाजमुल हुसैन शांतो की अगुवाई वाली टीम 233 रनों पर सिमट गई थी। इसके जवाब में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया। 

भारतीय टीम की पहली पारी

टीम इंडिया की ओर से पहले बल्लेबाजी करन उतरे कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज यश्सवी जायसवाल ने टीम को काफी अच्छी शुरुआत दी। दोनों खिलाड़ीयों की कमाल की साझेदारी में टीम ने महज 3 ओवरों में 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया था। इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 11 गेंदों में 23 रन बनाए। इसके बाद कप्तान शर्मा मेहदी हसन मिराज की गेंद पर आउट हो गए थे। वहीं, क्रीज पर मौजूद यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में 72 रन बनाए। बाद में वह हसन महमूद की गेंद पर पवेलियन लौट गए थे। लेकिन उनके आउट होने से पहले टीम इंडिया 100 रनों के पार पहुंच चुकी थी। इसी के साथ भारतीय टीम ने सबसे तेज 100 रन बनाने के मामले में अपने ही रिकॉर्ड को ध्वस्त कर एक नया कीर्तिमान रच दिया। भारत ने फास्टेस्ट 50 और 100 रन के साथ-साथ सबसे तेज 150, 200 और 250 बनाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया।

विराट कोहली ने पूरे किए 27000 रन

दोनों सलामी बल्लेबाज के पवेलियन लौटने के बाद भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और शुभमन गिल ने पारी को आगे बढ़ाया। इस दौरान विराट ने 35 गेंदों में 47 रनों की कमाल की पारी को अंजाम दिया। इसी के साथ वह सबसे तेज 27000 इंटरनेशनल रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए। उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे शुभमन ने 36 गेंदों में 39 रन बनाए। बाद में दोनों खिलाड़ी शाकिब अल हसन की गेंद पर आउट हो गए।

इस मैच में के एल राहुल काफी अच्छे लय में नजर आए। उन्होंने 63 गेंदों में 48 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के भी जड़े। लेकिन मेहदी हसन मिराज की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में लिटोन दास को कैच दे बैठे। इसके बाद बल्लेबाजी करन उतरे आकाश दीप 5 गेंदों में 12 बनाकर बनाकर आउट हो गए। उनके पवेलियन लौटते ही भारत ने खेल की घोषणा कर दी। इस दौरान भारत का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 285 रन था। इसी के साथ टीम इंडिया ने बांग्लादेश पर 52 रनों की लीड हासिल कर ली थी। 

बांग्लादेश की दूसरी पारी

बांग्लादेश की दूसरी पारी की शुरुआत काफी निराशाजनक रही। अपनी दूसरी पारी में बांग्लादेशी टीम ने महज 18 रनों पर अपना पहला विकेट जाकिर हसन का खोया। इन्होंने 15 गेंदों में 10 रन बनाए थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे हसन महमूद रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन की ओर रवाना हो गए। चौथे दिन के खेल में स्टंप्स होने तक सलामी बल्लेबाज शामदान इस्लाम (7) और मोमिनुल हक (0) क्रीज पर मौजूद थे। 

Tags:    

Similar News