IND VS BAN T-20I: बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया ने खड़ा किया टी-20 इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर, लेकिन इस लिस्ट में पहुंचा टॉप पर
- बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया ने खड़ा किया टी-20 इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर
- भारत ने बनाया टेस्ट प्लेइंग नेशन का टी-20 में सबसे बड़ा स्कोर
- बांग्लादेश को दी 133 रनों से मात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत-बांग्लादेश टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 297 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। टीम को इतने बड़े स्कोर तक पहुंचाने में सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और कप्तान सूर्यकुमार यादव की तुफानी पारी की अहम भूमिका रही। आपको बता दें, यह टी20 क्रिकेट के इतिहास में किसी टीम का बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं टेस्ट प्लेइंग नेशन की बेस्ट टी-20 स्कोर की लिस्ट में भारत टॉप पर पहुंच गया है।
Sublime century, records broken and flurry of sixes #TeamIndia were unstoppable in Hyderabad tonight
— BCCI (@BCCI) October 12, 202
Scorecard - https://t.co/ldfcwtHGSC#INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/cgW66Tohxy
संजू-सूर्या की जोड़ी ने मचाई तबाही
सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम को इतने बड़े स्कोर तक ले जाने में टीम की ओर से ओपनिंग करने उतरे संजू सैमसन और कप्तान सूर्यकुमार यादव की तुफानी पारी की अहम भूमिका रही। इस दौरान सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने 47 गेंदों में 111 रनों की धमाकेदार पारी खेली। वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंद में 75 रन बनाए।
These Two
— BCCI (@BCCI) October 12, 2024
Live - https://t.co/ldfcwtHGSC #TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/kDDqFoezJE
टी-20 इंटरनेशनल में नेपाल के नाम है सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़े स्कोर की बात करें तो यह कर्तिमान नेपाल के नाम है। साल 2023 में नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ 314 रन बनाकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम जुड़वा लिया था। वहीं, इस सूची के दूसरे पायदान पर पहले चेक रिपब्लिक था। इन्होंने साल 2019 में तुर्की के खिलाफ 278 रन बनाए थे। लेकिन अब टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में 297 रन बनाकर चेक रिपब्लिक को पछाड़ दिया है।
टेस्ट खेलने वाले टीमों में टॉप पर भारत
भले ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड नेपाल के नाम हो लेकिन टेस्ट प्लेइंग नेशन की लिस्ट में सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के नाम हो गया है। वहीं, इस लिस्ट के दूसरे स्थान पर अफगानिस्तान है। इन्होंने साल 2019 में आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में 278 रन बनाए थे। जबकि इंग्लैंड सूची के तीसरे नंबर पर है। अंग्रेजी टीम ने साल 2023 में वेस्ट इंडिज के खिलाफ मैच में 267 रन बनाए थे।