आईसीसी ने जारी किया वनडे वर्ल्ड कप का अपडेटेड शेड्यूल, टूर्नामेंट के नौ मैचों की बदली तारीखें
- 14 अक्टूबर को खेला जाएगा भारत-पाक मुकाबला
- अन्य आठ मैचों के शेड्यूल में भी हुआ है बदलाव
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अपडेटेड शेड्यूल जारी कर दिया है। क्रिकेट के इस महाकुंभ के लिए आईसीसी की ओर से जारी नए शेड्यूल में भारत-पाकिस्तान मुकाबले समेत कुल नौ मुकाबलों की तारीखो में बदलाव हुआ है। इसके अपडेटेड शेड्यूल के अनुसार 15 अक्टूबर को होने वाला भारत-पाकिस्तान महामुकाबला अब एक दिन पहले 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस महामुकाबले के अलावा अन्य आठ मैचों के शेड्यूल में भी फेरबदल किया गया है।
इन मैचों के शेड्यूल में हुआ बदलाव
भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले के शेड्यूल में हुए बदलाव की वजह से 14 अक्टूबर को इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला जाने वाला मुकाबला अब एक दिन बाद यान 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसके अलावा 12 अक्टूबर को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला मुकाबला दो दिन पहले 10 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 13 अक्टूबर को होने वाला मुकाबला 12 अक्टूबर को खेला जाएगा। हालांकि, सभी मुकाबले पहले से वेन्यू पर खेले जाएंगे।
इन मैचों के टाइम में हुआ बदलाव
इसी तरह 14 अक्टूबर को दिन में खेला जाने वाला बांग्लादेश और न्यूजीलैंड का मुकाबला अब 13 अक्टूबर को डे-नाइट मैच के रूप में खेला जाएगा। वहीं इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच 10 अक्टूबर को होने वाला डे-नाइट मुकाबला अब सुबह साढ़े दस बजे से से खेला जाएगा। इसके अलावा 12 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश का डे मैच और इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान का डे-नाइट मैच एक दिन पहले 11 नवंबर को खेले जाएंगे। वहीं 11 नवंबर को होने वाला भारत बनाम नीदरलैंड्स का मुकाबला एक दिन बाद 12 नवबंर को खेला जाएगा।
इन 9 मैचों के शेड्यूल में हुआ बदलाव
10 अक्टूबर- इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश मैच
10 अक्टूबर- पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मैच
12 अक्टूबर- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका मैच
13 अक्टूबर- न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश मैच
14 अक्टूबर- भारत बनाम पाकिस्तान मैच
15 अक्टूबर- इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान मैच
11 नवंबर- ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश मैच
11 नवंबर- इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान मैच
12 नवंबर- भारत बनाम नीदरलैंड मैच