Syed Modi International Super 300: पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन ने मचाया धमाल, शानदार प्रदर्शन के बदौलत टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में की एंट्री

  • पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन ने मचाया धमाल
  • शानदार प्रदर्शन के बदौलत टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में की एंट्री
  • सिंधू ने चीन की दाइ वांग तो लक्ष्य ने मीराबा लुवांग मैसनाम को दी मात

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-29 17:19 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला और पुरुष सिंगल कैटेगरी के सेमीफाइनल मुकाबले में पहुंच गए हैं। दो बार ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने चीन की दाइ वांग को 48 मिनट तक खेले गए क्वाटर फाइनल मुकाबले में मात दिया था। वहीं, विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने मेंस क्वाटर फाइनल में मीराबा लुवांग मैसनाम को हराया था। 

जानकारी के लिए बता दें, पीवी सिंधू और दाइ वांग के बीच खेले गए महिला एकल क्वाटर फाइनल मुकाबले में पीवी सिंधू ने 21-15 और 21-17 मात दिया। दूसरी ओर लक्ष्य सेन ने भारतीय खिलाड़ी मीराबा लुवांग मैसनाम को मेंस के सिंगल कैटेगरी क्वाटर फाइनल में 21-8 और 21-19 से हराया था। 

इस जीत के बाद भारतीय स्टार प्लेयर पीवी सिंधू ने कहा, "आज का मैच काफी अहम था। वह (दाइ वांग) भले ही निचली रैंकिंग वाली खिलाड़ी है लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। इस मैच के बाद मैने अपनी गलतियों पर ध्यान दिया और इन्हें सुधारा ली है। अब मैं उन गलतियों को दोबारा नहीं दोहराउंगी। मुकाबले में मैने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया था।"

मुकाबले के बाद मेंस कैटेगरी के विजेता लक्ष्य सेन ने कहा, "यह काफी अच्छा मैच था। मैं अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूं। मुकाबले का दूसरा गेम काफी मुश्किल था लेकिन इसके बावजूद मुझे जीत मिली।"

आपको बता दें, सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में अब पीवी सिंधू का मुकाबला भारत की उन्नति हुड्डा से होगा। वहीं, लक्ष्य सेन का सामना जापान के शोगो ओगावा से होगा। 

Tags:    

Similar News