Hardik Pandya Yo-Yo Test Result: हार्दिक ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, 'यो-यो' टेस्ट का रिज्लट जान रह गए सब हैरान

  • हार्दिक ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
  • 'यो-यो' टेस्ट का रिज्लट जान रह गए सब हैरान
  • बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में किया था शानदार प्रदर्शन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-15 20:07 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपनी फिटनेस और फॉर्म को लेकर अकसर चर्चा में रहते हैं। खराब फिटनेस और इंजरी की वजह से वह कई बार ट्रोल हो चुके हैं। बता दें, साल 2023 में चोटिल होने के बाद उन्हें मैदान में वापस लौटने में 6 महीनों से ज्यादा समय लग गया था। इसके अलावा आईपीएल में भी खराब फॉर्म के चलते उनका काफी मजाक बनता है। हालांकि, इन दिनों वह काफी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं। हाल ही में, बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में उन्होंने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी का भी शानदार प्रदर्शन किया था। 

ऐसे में हार्दिक ने एक इवेंट में उनके फिटनेस का मजाक बनाने वालों को करारा जवाब दिया है। हाल ही में हार्दिक से एक इवेंट में उनके 'यो-यो' टेस्ट के रिजल्ट को लेकर सवाल किया गया। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "21.7" हार्दिक ने आगे कहा, "22.5 या 22.7 पर टेस्ट खत्म हो जाता है।"

भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई टी-20 सीरीज में हार्दिक ने कमाल का प्र्दर्शन किया था। आपको बता दें, वह इस टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर थे। उन्होंने तीनों मैचों में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 59.00 की औसत और 222.64 के स्ट्राइक रेट से 118 रन बनाए थे। वहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने 1 विकेट चटकाया था।

कैसा रहा हार्दिक का अब तक का करियर

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या 26 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में अपना टी-20 डेब्यू मैच खेला था। उन्होंने अब तक 11 टेस्ट, 86 वनडे और 105 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम कुल 532 रन हैं वहीं इस फॉर्मेट में उन्होंने अब तक 17 विकेट चटकाए हैं। आईसीसी के सबसे छोटे फॉर्मेट टी-20 की बात करें तो इसमें उन्होंने 1641 रन बनाए हैं। इसके अलावा इस फॉर्मेट में उनके नाम 87 विकेट हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने कुल 1769 रन बनाए हैं। साथ ही इस फॉर्मेट में उनके नाम अब तक 84 विकेट दर्ज हैं। 

Tags:    

Similar News