भारत और वेस्ट इंडीज के बीच पहला टी-20 मैच आज, कई युवाओं को मिल सकता है डेब्यू का मौका, जानिए दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
- भारत आज खेलेगा अपना 200वां टी-20 मुकाबला
- यशस्वी, तिलक और मुकेश का हो सकता है डेब्यू
- निकोलस पूरन की वापसी से मजबूत हुई मेजबान
डिजिटल डेस्क, पोर्ट ऑफ स्पेन। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज समाप्त हो चुकी है। दोनों टीमों के बीच अब फटाफट क्रिकेट यानि टी-20 की सीरीज खेला जानी है। पांच मैचों की इस टी-20 सीरीज की शुरुआत आज से होने जा रही है। पहले टेस्ट सीरीज और फिर वनडे सीरीज में मेजबान टीम को धूल चटाने वाली भारतीय टीम क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखना चाहेगी। वहीं दो बार की टी-20 वर्ल्ड कप विजेता वेस्ट इंडीज की टीम अपने पसंदीदा फॉर्मेट में पलटवार के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
युवा खिलाड़ियों के साथ उतरेगी भारत
पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद अनुभवी खिलाड़ियों की जगह युवा टैलेंट को मौका देने वाली भारतीय टीम इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों के साथ उतरने वाली है। वेस्ट इंडीज के खिलाफ इस पहले मैच में भारतीय टीम अपना 200वां टी-20 मुकाबला खेलेगी। इस ऐतिहासिक मुकाबले में यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और मुकेश कुमार को अपना डेब्यू टी-20 मैच खेलने का मौका मिल सकता है। अगले साल वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के नजरिए से पांच मैच की यह सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद अहम रहने वाली है।
पूरन की वापसी से मेजबान हुई मजबूत
जहां एक ओर भारतीय टीम अपने अनुभवी खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में कमजोर लग रही है। वहीं दूसरी ओर मेजबान टीम वेस्ट इंडीज अपने नए कप्तान रॉवमन पॉवेल और पूर्व कप्तान निकोलस पूरन की वापसी से बेहद मजबूत दिखाई दे रही है। अपने घर में टेस्ट और वनडे सीरीज गवां चुकी वेस्ट इंडीज की टीम इस टी-20 सीरीज में पलटवार के इरादे से मैदान पर उतरेगी। पहली बार भारत के खिलाफ वेस्ट इंडीज की कप्तानी करने वाले पॉवेल के लिए भी यह सीरीज अहम रहने वाली है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
वेस्टइंडीज- ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड /ओडियन स्मिथ, अकील होसेन और अल्जारी जोसेफ।
भारत- शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन/संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चह , उमरान मलिक/आवेश खान और मुकेश कुमार।