भारत और वेस्ट इंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज, जानें दोनों टीमों के आंकड़े और पॉसिबल प्लेइंग-11
- आज से शुरू होगी तीन मैचों की वनडे सीरीज
- भारतीय टीम ने मारी थी टेस्ट सीरीज में बाजी
- वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए अहम मौका
डिजिटल डेस्क, बारबाडोस। वेस्ट इंडीज दौरे पर गई भारतीय टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद अब तीन मैच की वनडे सीरीज खेलेगी। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज बारबाडोस के केंसिग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाने वाली भारतीय टीम वनडे सीरीज की ट्रॉफी भी अपने नाम करना चाहेगी। जबकि दूसरा टेस्ट ड्रॉ कराने वाली मेजबान टीम वेस्ट इंडीज 17 सालों बाद भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीतना चाहेगी।
भारत की नजर 13वीं सीरीज जीत पर
वेस्ट इंडीज के खिलाफ इस वनडे सीरीज से भारतीय टीम तीन महीने बाद अपने घर पर होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों को पुख्ता करना चाहेगी। जबकि वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफायर में हारकर वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई ना करने वाली वेस्ट इंडीज की टीम भी भारत को हराकर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी वापसी करना चाहेगी। हालांकि मेजबान टीम के लिए यह काम आसान नहीं रहने वाला है क्योंकि पिछले 17 सालों में दोनों टीमों के बीच हुई 12 वनडे श्रृंखलाओं में भारतीय टीम ने अपने नाम किया है। वेस्ट इंडीज की टीम आखिरी बार साल 2006 में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीती थी।
दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर
दो-दो बार की वर्ल्ड कप विजेता भारत और वेस्ट इंडीज की टीमें एक-दूसरे को बराबरी की टक्कर देती हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 139 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से 70 मैचों में भारत ने जीत हासिल की है, तो 63 मैचों में वेस्ट इंडीज ने बाजी मारी है। इस दौरान चार मुकाबलों में रिजल्ट नहीं निकल सका। वहीं वेस्ट इंडीज में भी दोनों टीमों में बराबरी की टक्कर है, जहां 42 वनडे मैचों में से 20 मैचों में मेजबान टीम और 19 मैचों में भारत को जीत मिली है। जबकि तीन मैच बेनतीजे रहे।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव और उमरान मलिक।
वेस्टइंडीज- ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप (कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, कीसी कार्टी, एलिक एथनाजे, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, ओशाने थॉमस, यानिक कारिया।