इंडिया बनाम अफगानिस्तान मैच: T20 सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को मिला मौका, बुमराह और सिराज को दिया गया आराम, 11 जनवरी को पहला मुकाबला

  • 11 जनवरी से होगा भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 मैच
  • टी20 फॉर्मेट में रोहित और कोहली की हुई वापसी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-07 16:24 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 11 जनवरी से शुरू होने वाली है। जिसे मद्देनजर रखते हुए रविवार को बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। इस टी20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा को बतौर कप्तान चुना गया है। वहीं, विराट कोहली की भी बहुत दिनों बाद टी20 फॉर्मेट में वापसी हो रही है। 

हाल ही में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बीसीसीआई को बताया था कि वे टी20 फॉर्मेट खेलने के लिए तैयार है। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों को भारतीय टीम में एक बार फिर मौका दिया गया है। ये दोनों खिलाड़ी बीते एक साल से अंतरराष्ट्रीय टी20 फॉर्मेट नहीं खेल रहे थे। 

सिराज औऱ बुमराह को मिला आराम

अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। ये इन खिलाड़ी इसी साल के शुरुआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। ये दोनों तेज गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ भी टेस्ट मैच खेलेंगे। भारतीय टीम मैनेजमेंट की कोशिश है कि इन दोनों खिलाड़ियों को थोड़ा रेस्ट दिया जाए। ताकि ये खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन कर सके। इसके अलावा वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी को भी अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलने के लिए नहीं चुना गया है। जानकारी के मुताबिक, वे अभी चोट से जूझ रहे हैं। 

गौरतलब है कि अफगानिस्तान के खिलाफ भारत का पहला टी20 मुकाबला 11 जनवरी को भारतीय सरजमी मोहाली में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा टी20 मैच 14 जनवरी को इंदौर में होगा। इसके अलावा बेंगलुरु का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीरीज का आखिरी मुकाबला होगा। सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से खेलेंगे जाएंगे। 

भारत अफगानिस्तान सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20: 11 जनवरी, मोहाली, शाम 7 बजे से

दूसरा टी20: 14 जनवरी, इंदौर, शाम 7 बजे से

तीसरा टी20: 17 जनवरी, बेंगलुरु, शाम 7 बजे से

अफगानिस्तान सीरीज के लिए भारतीय टीम:

भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार को टी20 सीरीज के लिए जगह मिली है। 

Tags:    

Similar News