Border-Gavaskar Trophy 2024: रोहित की गैरमौजूदगी में कौन करेगा पारी की शुरुआत? कोच गौतम गंभीर ने दिया संकेत

  • रोहित की गैरमौजूदगी में कौन करेगा पारी की शुरुआत?
  • भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल खेल सकते हैं टीम के लिए सलामी पारी
  • टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने दिया संकेत

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-11 13:10 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। लेकिन स्क्वाड के साथ टीम के कप्तान नजर नहीं आए। ऐसे में उन्हें लेकर काफी चर्चा हो रही है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबित रोहित फिर से पिता बनने वाले हैं जिसकी वजह से वह टीम के साथ नहीं दिखे। इसके अलावा ऐसी भी चर्चा हो रही है कि वह आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो मुकाबलों को भी मिस कर सकते हैं। इसे लेकर लोगों के मन में कई सवाल पैदा हो रहे थे कि रोहित के जगह टीम के लिए पारी की शुरुआत कौन करेगा। आपको बता दें, रोहित शर्मा कप्तान होने के साथ-साथ टीम के लिए ओपनिंग भी करते हैं।

आपको बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी 22 नवंबर से 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के स्टेडियम में खेला जाएगा। बीसीसीआई पहले ही इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर चुकी है। चयन समिती ने रोहित शर्मा को टीम की बागडोर सौंपी है। वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम की उप-कप्तानी सौंपी है। इसके अलावा स्क्वाड में घरेलू क्रिकेट के स्टार बॉय अभिमन्यु ईश्वरन को रिजर्व ओपनर के तौर पर शामिल किया गया है। हालांकि, रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ईश्वरन को ओपनिंग का मौका नहीं दिए जाने के संकेत पहले ही मिल चुके हैं। ऐसे में सवाल यह आता है कि टीम इंडिया की ओर से कौन सलामी पारी खेलेंगा।

भारतीय फैंस यह जानने के लिए काफी उत्सुक हैं कि अगर कप्ताना शर्मा पहले दो मुकाबलों के लिए अनउपस्थित होते हैं तो टीम किसे अपना ओपनर चुनती है। इसपर अब टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने एक बड़ा संकेत दिया है। खबरों की माने तो इस टेस्ट सीरीज में भारतीय स्टार बल्लेबाज केएल राहुल बतौर ओपनर उतर सकते हैं। हालांकी, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच खेले गए अनआधिकारीक टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में उनका बल्ला न चल पाने की वजह से ऐसा माना जा रहा था कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया जाएगा। लेकिन कोच गौतम गंभीर ने अब यह साफ कर दिया है कि अगर रोहित नहीं खेलते हैं तो केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं।

कोच गौतम गंभीर ने की राहुल की तारीफ

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के रवाना होने से पहले कोच गौतम गंभीर ने राहुल की जमकर तारीफ की। उन्होंने इस दौरान कहा, "यह राहुल की खास क्वालिटी है कि वह वास्तव में शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी कर सकता है। वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकता है और वह नंबर छह पर भी बल्लेबाजी कर सकता है। इस तरह की भूमिका निभाने के लिए आपको काफी प्रतिभा की आवश्यकता है, और वह वनडे में विकेटकीपिंग भी करता है।"

आगे उन्होंने कहा, "आप सोचिए इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसे कितने खिलाड़ी हैं। जो केएल राहुल की तरह पारी की शुरुआत भी कर सकें और जरूरत पड़ने पर छह नंबर पर भी खेल सकें। इसलिए मुझे लगता है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह ओपनिंग कर सकता है। खासकर अगर रोहित शर्मा पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं।"

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का शेड्यूल

जानकारी के लिए बता दें, टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला 22-26 नवंबर के बीच पर्थ के स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला 6-10 दिसंबर के बीच एडिलेड के ग्राउंड में आयोजित होगा। दोनों टीमें 14-18 दिसंबर के बीच ब्रिसबेन में सीरीज के तीसरे मैच में आमने-सामने होंगे। सीरीज के चौथे और पांचवे मुकाबले क्रमशः 26 दिसंबर और 3 जनवरी को को खेले जाएंगे।

Tags:    

Similar News