एशिया कप 2023: टूर्नामेंट पर बारिश का साया, फाइनल समेत कुल छह मैचों के वेन्यू में होगा बदलाव!

  • कोलंबो में लगातार हो रही बारिश की वजह से होगा बदलाव
  • टूर्नामेंट के छह मुकाबले कोलंबो से हंबनटोटा होंगे शिफ्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-05 07:34 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप 2023 का आयोजन हाईब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और श्रीलंका में किया गया है। टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला और सुपर-4 राउंड का पहला मुकाबला पाकिस्तान के लाहौर में खेला जाना है। इसके बाद टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबला सहित सुपर-4 राउंड के शेष बचे सभी मुकाबले श्रीलंका के कोलंबो में खेले जाने थे। लेकिन लगातार बिगड़ते मौसम को देखते हुए एशियन क्रिकेट काउंसिल कोलंबो में होने वाले सभी मुकाबलों के वेन्यू में बदलाव करने के बारे में सोच रहा है।

कोलंबो से हंबनटोटा शिफ्ट होंगे मैच

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका के कोलंबो में होने वाले एशिया कप 2023 के सभी सुपर-4 मुकाबलों सहित फाइनल को हंबनटोटा शिफ्ट किए जा सकते हैं। एशियन क्रिकेट काउंसिल की ओर से जल्द ही इसको लेकर ऑफिशयल अपडेट शेयर कर दिया जाएगा। वेन्यू हो रहे इस बदलाव की वजह कोलंबो में लगातार हो रही बारिश है। जिसकी वजह से ग्रुप स्टेज के कई मुकाबले प्रभावित हुए हैं।

कुल छह मुकाबलों के वेन्यू में बदलाव

एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड की शुरुआत कल यानि 6 सितंबर से होने वाली है। जिसके पहले मुकाबले को छोड़कर शेष पांच मुकाबले कोलंबो के मैदान पर खेले जाने थे। जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भी इसी मैदान पर होना था। लेकिन बारिश की वजह से अब ये सभी मुकाबले कोलंबो की जगह पर हंबनटोटा के मैदान पर आयोजित कराने की उम्मीद है।

इन टीमों ने किया सुपर-4 में प्रवेश

गौरतलब है कि, पिछले महीने 30 अगस्त को शुरू हुए इस टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज के पांच मुकाबले खेले जा चुके हैं और इसका अंतिम मुकाबला आज अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। ग्रुप-बी के सभी मुकाबले खत्म होने के बाद पाकिस्तान और भारत की टीम ने तीन-तीन अंकों के साथ सुपर-4 में प्रवेश कर लिया है। जबकि ग्रुप-ए से बांग्लादेश ने अपनी जगह पक्की कर ली है। अब लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले से सुपर-4 राउंड की चौथी टीम डिसाइड होगी।  

Tags:    

Similar News