एशिया कप 2023: टूर्नामेंट के ओपनिंग सेरेमनी में पाकिस्तान की स्टार सिंगर ऐमा बेग करेंगी परफॉर्म, खूबसूरती की कायल है पूरी दुनिया!
- अपने गानों के साथ-साथ खूबसूरती के लिए भी फेमस हैं ऐमा बेग
- पाकिस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सुने जाते हैं इनके सॉन्ग
डिजिटल डेस्क, मुल्तान। पाकिस्तान की मेजबानी में पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले एशिया कप 2023 की शुरुआत आज से हो रही है। टूर्नामेंट का आगाज मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच धमाकेदार मुकाबले से होगा। लेकिन इससे पहले एशिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत ओपनिंग सेरेमनी में मशहूर हस्तियों की परफॉर्मेंस से होगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार बॉलीवुड के मशहूर सिंगर ए आर रहमान एवं आतिफ असलम टूर्नामेंट के ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे। जबकि दुनिया भर में अपनी खूबसूरती और गानों के लिए मशहूर पाकिस्तान की स्टार सिंगर ऐमा बेग भी परफॉर्म करती दिखाई देंगी।
ऐमा अपने करियर में सिंगल रिलीज में कई हिट सॉन्ग्स दे चुकी हैं। साथ ही उन्होंने कोक स्टुडियो के लिए भी गाने गाए हैं। जिनमें 'बाजी' और 'धोला' समेत कई सॉन्ग्स शामिल हैं।
ऐमा बेग को उनके सॉन्ग 'नन्हे हाथों में कलम' के लिए भी जाना जाता है। जो उन्होंने साल 2015 में पेशावर स्कूल अटैक के बच्चों को समर्पित करते हुए बनाया था।
ऐमा को ना सिर्फ पाकिस्तान बल्कि पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 5.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। जबकि उनके यूट्यूब चैनल पर करीब 2 लाख सब्सक्राइबर्स हैं।