डिजिटल डेस्क, कोलंबो। एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज सात बार की विजेता भारत और छह बार की चैम्पियन श्रीलंका के बीच खेला गया। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज में 263 गेंदें शेष रहते 10 विकटों से धमाकेदार जीत हासिल की। डिफेंडिंग चैम्पियन श्रीलंका को हराकर भारतीय टीम ने आठवीं बार एशिया कप के खिताब पर कब्जा जमाया। भारत की इस एकतरफा जीत में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अहम भूमिका निभाई। जिन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।मोहम्मद सिराज का धमाकेदार प्रदर्शनमुकाबले की शुरुआत में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में कुसल परेरा को पवेलियन भेजकर श्रीलंका को पहला झटका दिया। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने अपने एक ही ओवर में श्रीलंकाई टीम के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर श्रीलंकाई टीम की कमर तोड़ दी, सिराज ने महज 16 गेंदों में अपना पहला फाइव विकेट हॉल हासिल कर लिया। मोहम्मद सिराज के इस कहर के बाद श्रीलंकाई टीम मुकाबले में वापसी नहीं कर पाई और केवल 15.2 ओवर में महज 50 रनों पर ढेर हो गई। भारतीय गेंदबाजों के कहर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि श्रीलंका के केवल दो बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 6 विकेट और हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट हासिल किए । गिल और किशन ने दिलाई आसान जीतमहज 51 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शुभमन गिल और इशान किशन की ओपनिंग जोड़ी ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 6.1 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया। शुभमन गिल ने 19 गेंदों में 27 रन और इशान किशन ने 18 गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद लौटे।
डिजिटल डेस्क, कोलंबो। एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज सात बार की विजेता भारत और छह बार की चैम्पियन श्रीलंका के बीच खेला गया। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज में 263 गेंदें शेष रहते 10 विकटों से धमाकेदार जीत हासिल की। डिफेंडिंग चैम्पियन श्रीलंका को हराकर भारतीय टीम ने आठवीं बार एशिया कप के खिताब पर कब्जा जमाया। भारत की इस एकतरफा जीत में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अहम भूमिका निभाई। जिन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।मोहम्मद सिराज का धमाकेदार प्रदर्शनमुकाबले की शुरुआत में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में कुसल परेरा को पवेलियन भेजकर श्रीलंका को पहला झटका दिया। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने अपने एक ही ओवर में श्रीलंकाई टीम के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर श्रीलंकाई टीम की कमर तोड़ दी, सिराज ने महज 16 गेंदों में अपना पहला फाइव विकेट हॉल हासिल कर लिया। मोहम्मद सिराज के इस कहर के बाद श्रीलंकाई टीम मुकाबले में वापसी नहीं कर पाई और केवल 15.2 ओवर में महज 50 रनों पर ढेर हो गई। भारतीय गेंदबाजों के कहर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि श्रीलंका के केवल दो बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 6 विकेट और हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट हासिल किए । गिल और किशन ने दिलाई आसान जीतमहज 51 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शुभमन गिल और इशान किशन की ओपनिंग जोड़ी ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 6.1 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया। शुभमन गिल ने 19 गेंदों में 27 रन और इशान किशन ने 18 गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद लौटे।