Asia Cup 2023 India vs Pakistan: बारिश के भेंट चढ़ा भारत-पाक का महामुकाबला, पहली पारी के बाद नहीं शुरू हुआ मैच
- चार साल बाद एक-दूसरे के खिलाफ वनडे मैच खेलने उतरी थी दोनों टीमें
डिजिटल डेस्क, कैंडी। एशिया कप 2023 का तीसरे मुकाबले में आज चिर-प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान की टीमें एक-दूसरे के आमने-सामने हैं। दोनों टीमें चार साल बाद वनडे फॉर्मेट में एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। इस महामुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए 15 ओवर ओवर के अंदर ही भारतीय टीम के टॉप-4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। लेकिन इशान किशन और हार्दिक पांड्या की जोड़ी ने इस महामुकाबले में पांचवें विकेट के लिए 138 रनों की शानदार साझेदारी कर भारतीय टीम की पारी संभाली। लेकिन पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने एक बार फिर से धमाकेदार वापसी करते हुए अंतिम ओवरों में एक के बाद एक बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर 48.5 ओवरों में ही 266 रनों पर भारतीय टीम की पारी समेट दी। भारत की ओर से इशान के 82 और हार्दिक के 87 रनों की पारी के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। जबकि पाकिस्तान की ओर से शाहीन अपरीदी ने चार, नसीम शाह और हारिस रऊफ ने तीन-तीन विकेट हासिल किए
9:55 PM: पहली पारी के बाद लगातार हो रही बारिश की वजह से इस महामुकाबले को रद्द घोषित कर दिया गया है।
9:25 PM: इस महामुकाबले में भारतीय पारी खत्म होने के बाद से ही पल्लेकेले में बारिश का खलल जारी है। पिछले डेढ़ घंटे से लगातार बारिश हो रही है। हालांकि, इस बीच कुछ समय के लिए बारिश रूकी थी और कवर्स हट चुके थे, लेकिन एक बार फिर से बारिश होने लगी। अब मुकाबला जब भी शुरू होगा तो ओवर्स में कटौती किए जाएंगे।
7:45 PM: इशान किशन और हार्दिक पांड्या की धमाकेदार पारियों के बाद अंतिम ओवरों में भारतीय टीम का लोअर ऑर्डर कोई बड़ा योगदान नहीं दे पाया। इसकी वजह से भारतीय टीम की पारी महज 48.5 ओवरों में 266 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की ओर से शाहीन ने चार, नसीम और हारिस ने तीन-तीन विकेट हासिल किए।
7:20 PM: बड़े टोटल की ओर बढ़ रही भारतीय टीम को शाहीन अफरीदी ने एक ही ओवर में पहले हार्दिक और फिर जडेजा को आउट कर दो बड़े झटके दिए। जबकि इसके अगले ही ओवर में नसीम ने शार्दुल ठाकुर को भी आउट कर भारत को आठवां झटका दिया।
6:50 PM: मुश्किल समय पर बल्लेबाजी करने उतरे इशान किशन ने शानदार पारी खेलकर भारतीय टीम की पारी संभाली। लेकिन इस महामुकाबले में धमाकेदार शतक से चूक गए और 82 रनों की पारी खेलकर आउट हुए।
6:45 PM: एक समय महज 66 रनों पर टॉप चार बल्लेबाजों को गवां चुकी भारतीय टीम को इशान और हार्दिक की जोड़ी ने शानदार साझेदारी कर दो सौ रनों के पार पहुंचाया।
6:30 PM: इशान किशन और हार्दिक पांड्या की जोड़ी ने अपनी अच्छी शुरुआत को और आगे बढ़ाकर पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी पूरी की। जबकि इशान के बाद हार्दिक ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया।
6:10 PM: पहली बार पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे इशान किशन ने अपने लगातार चौथे वनडे मैच में फिक्टी लगाकर टूर्नामेंट की धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की।
5:45 PM: टॉप चार बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद इशान किशन और हार्दिक पांड्या की जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी कर भारतीय टीम को सौ रनों के पार पहुंचाया।
5:10 PM: बारिश से पहले श्रेयस अय्यर को पवेलियन भेजने वाले हारिस रऊफ ने सेट हो चुके शुभमन गिल को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। शुभमन ने 32 गेंदों पर महज 10 रनों की पारी खेली।
4:55 PM: बारिश के बाद एक बार फिर से मुकाबला शुरू हो गया और मैदान पर उतरने के बाद दूसरी ही गेंद पर इशान किशन ने छक्का लगाकर शानदार शुरुआत की।
4:40 PM: करीब आधे घंटे के खेल के बाद बारिश ने एक बार फिर से इस महामुकाबले में खलल डाल दिया और अंपायर्स को मुकाबला रोकना पड़ा।
4:30 PM: लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर ने हारिस के पहले ओवर में दो चौके लगाकर शुरूआत की। लेकिन अपने अगले ओवर में हारिस ने वापसी करते हुए उन्हें 14 रन के स्कोर पर फखर जमान के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
4:10 PM: कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे पूर्व कप्तान विराट कोहली भी महज 4 रन बनाकर शाहीन अफरीदी की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए।
4:00 PM: करीब आधे घंटे की बारिश के बाद दोबारा से मुकाबला शुरू होते ही पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने भारत को बड़ा झटका देते हुए कप्तान रोहित शर्मा को 11 रन के स्कोर पर बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
3:55 PM: इस महामुकाबले में बारिश का खलल कुछ ही मिनटों का रहा। करीब आधे घंटे रुकने के बाद मुकाबले दोबारा से शुरू हो चुका है। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी एक बार फिर से मैदान पर उतर चुकी है।
3:25 PM: बारिश की वजह से इस महामुकाबले में खलल पड़ गया है। भारतीय टीम की पारी के पांचवें ओवर की शुरुआत में अचानक ही बारिश शुरू हो गई। इसकी वजह से अंपायर्स को मुकाबला रोकना पड़ा।
3:30 PM: पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी भारतीय पारी की शुरुआत करने मैदान में उतर चुके हैं।
2:35 PM: भारत-पाकिस्तान के इस महामुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। पाकिस्तानी टीम अपनी पिछली प्लेइंग-11 के साथ उतरी है। जबकि भारतीय टीम नंबर आठ तक बल्लेबाजी और छह गेंदबाजी ऑप्शन के साथ उतरी है। इसमें चार तेज और दो स्पिन गेंदबाजी के ऑप्शन्स अवेलेबल हैं।
2:20 PM: कैंडी के पल्लेकेल में हो रही बूंदा-बांदी अब बंद हो चुकी है। ग्राउंड स्टाफ पिच पर से कवर हटा रहे हैं। मौजूदा हालातों को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि भारत-पाक का महामुकाबला अपने तय समय पर ही शुरू होगा।
दोनों टीमों में होती है कांटे की टक्कर
अगर दोनों टीमों के हेड-टू-हेड प्रदर्शन की तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 132 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान पाकिस्तान टीम ने 73 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि भारतीय टीम को महज 55 मैचों में जीत मिली है। हालांकि, एशिया कप में यह रिकॉर्ड अलग है क्योंकि वनडे एशिया कप में दोनों टीमों के बीच खेले गए 13 मैचों में से सात मैचों में भारत ने बाजी मारी है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान को महज पांच मैचों में जीत मिली है। जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ।