रेसिपी: एक बार बना लें इस तरीके की वेज चाउमीन, बच्चे हो जाएंगे खुश, बाहर की चाउमीन की नहीं करेंगे जिद

  • घर पर बनाएं बाजार जैसी वेच चाउमीन
  • वेज चाउमीन खाकर बच्चे हो जाएंगे खुश
  • वेज चाउमीन बनाने की सामग्री

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-06 10:33 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज कल ऐसा मौसम चल रहा है कि कुछ ना कुछ खाने का मन होता है। बच्चे तो बच्चे बल्की बड़ों का भी खाने का मन होता है। अगर आप भी बच्चों की रोज की फरमाइशों से परेशान हैं और नहीं समझ आता कि क्या करें। तो परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए लाए हैं एक बहुत ही शानदार रेसिपी। जिसको बनाना बहुत ही आसान है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं मार्केट स्टाइल वेज रेसिपी जिसे खाकर आपके बच्चे खुश हो जाएंगे। एक बार इस तरीके से चाउमीन बनाएंगे तो बाहर की चाउमीन सब खाना भूल जाएंगे। चलिए जानते हैं वेज चाउमीन की शानदार रेसिपी और सामग्री के बारे में। 

वेज चाउमीन बनाने की सामग्री

नूडल्स - 100 ग्राम

हरी मिर्च - 1

गोभी (कटी हुई) - 1/2 कप

गाजर (कटी हुई) - 1/4 कप

प्याज (कटा हुआ) - 1 छोटा

लहसुन (कटा हुआ) - 2 लौंग

शिमला मिर्च - 1/4 कप

स्प्रिंग प्याज - 1/2 कप

काली मिर्च पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच

स्वादानुसार नमक

सफेद सिरका - 1 छोटा चम्मच

हरी मिर्च सॉस - 1 बड़ा चम्मच

सोया सॉस - 2 बड़े चम्मच

लाल मिर्च सॉस - 1 बड़ा चम्मच

टमाटर केचप - 1 बड़ा चम्मच

खाना पकाने का तेल - 4 बड़े चम्मच

वीडियो क्रेडिट- Kabita's Kitchen

Tags:    

Similar News